- Home
- /
- मध्यप्रदेश के हर अस्पताल में अब 500...
मध्यप्रदेश के हर अस्पताल में अब 500 रुपए में होगा डायलिसिस

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के हर अस्पताल में अब 500 रुपए में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए गए निर्णय के मुताबिक बीपीएल कार्ड धारकों को नि:शुल्क डायलिसिस का लाभ मिलेगा। वहीं एपीएल कार्ड धारकों को प्रत्येक डायलिसिस पर 500 रुपए देना होंगे। हालांकि दवाईयां मुफ्त में मिलेगी।
फिलहल पहले चरण में भोपाल, रतलाम, इंदौर जबलपुर विदिशा और छिंदवाड़ा जिले में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दूसरे चरण में अन्य शहरों में भी यह योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है। कई जिलों में मशीनों के संचालन में समस्या आ रही है जिसमें मुख्य तौर पर मशीनों को ऑपरेट करने के लिए टेक्नीशियन नहीं मिल रहे हैं। मशीनों का संचालन करने वाली डीसीडीसी कंपनी को टेक्नीशियन की पूर्ति के लिए मुख्यालय स्तर पर निर्देश भी दिये गये है।
स्वास्थ्य सेवा संचालनालय संचालक केके ठस्सू का कहना है कि मरीजों को न्यूनतम दरों पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विभिन्न जिला अस्पतालों में मशीनों का संचालन हो रहा है जिसके फलस्वरूप अब तक 92 हजार से अधिक डायलिसिस किये जा चुके हैं।
Created On :   14 July 2017 2:17 PM IST