1 जुलाई से डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 

Diarrhea Control Fortnight from July 1
1 जुलाई से डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 
अमरावती 1 जुलाई से डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।   जिले में 1 जुलाई से डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े में हर घर में जिंक, ओआरएस का वितरण किया जाएगा। यह वक्तव्य जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिया। वह जिले के कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण की समीक्षा व डायरिया नियंत्रण पखवाड़े बाबत नियोजन बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता करते समय बोल रही थीं। बैठक में निवासी उपजिलाधीश आशीष बिजवल, जिला शल्य चिकित्सक प्रमोद निरवान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रनमले, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य डॉ. रेवती साबले, माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रफुल कछवे, प्राथमिक शिक्षाधिकारी स्मिता देशमुख, जिला माता व बालसंगोपन अधिकारी डॉ. विनोद करंजेकर, मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. जयश्री नांदुरकर, डॉ. प्रशांत घोडाम आदि उपस्थित थे। 

विद्यार्थियों का कोराेना प्रतिबंधक टीकाकरण बढ़ाने मुहिम चलाएं : जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा कि जिले में अभी तक पहला टीकाकरण 85.53 प्रतिशत व टीकाकरण की दूसरी मात्रा 62.34 प्रतिशत हुई है। विद्यार्थियों के 15 से 18 आयु गट में प्रथम टीकाकरण 55.67 व दूसरा टीकाकरण 37.64 प्रतिशत हुआ है। साथ ही 12 से 14 आयु गुट में प्रथम टीकाकरण 52.33 प्रतिशत व दूसरी मात्रा 22.30 प्रतिशत हुई। जिले में विद्यार्थियों के टीकाकरण का प्रमाण काफी कम है। उसे बढ़ाने के लिए मुहिम शुरू करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

डायरिया पखवाड़े में 1.63 लाख बालकों तक पहुंचने का लक्ष्य : जिले में डायरिया पखवाड़े के दौरान सभी बच्चों को ओआरएस जिंक का वितरण किया जाएगा। साथ ही पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के डायरिया प्रतिबंध व व्यवस्थापन के लिए पालकों का समुपदेशन किया जाएगा। पखवाड़े में जिले में 1 लाख 63 हजार बालकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। जिला, उपजिला, ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र, स्थानीय निकाय संस्था के अस्पताल तथा आदि सभी जगह ओआरएस व जिंक कॉर्नर स्थापित कर नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।   

Created On :   15 Jun 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story