- Home
- /
- नहीं बन पाई मां तो किया ये काम
नहीं बन पाई मां तो किया ये काम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूजा पहाड़े उम्र 30 वर्ष, निवासी घोड़ावाड़ी दमुआ का दो साल पहले विवाह हुआ। डॉक्टरों से इलाज और बाबाओं से झाड़फ़ूंक के बाद भी वह मां नहीं बन पा रही थी। हताशा में पूजा ने अपराध की राह पकड़ ली और छिंदवाड़ा जिला अस्पताल से नवजात का अपहरण कर लिया। जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में उक्त घटना 10 जुलाई रात दो बजे की है। जिसका खुलासा 11 दिन बाद पुलिस ने आरोपी महिला पूजा को गिरफ्तार कर किया। पकड़ी गई पूजा ने खुद के मां नहीं बन पाने पर यह कदम उठाने की जानकारी पुलिस को पूछताछ में दी है।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
जिला अस्पताल से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला का देवर राजाराम मोहबे संदेह के घेरे में था। 20 जुलाई को राजाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। राजाराम ने पूछताछ में बताया कि उसने दमुआ के ग्राम घोड़ावाड़ी निवासी भाभी पूजा उर्फ दिशा पति रमेश जो वर्तमान में ग्राम नारलई जिला पाली राजस्थान में रहती है, के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया था।
राजस्थान जा रहे थे, भोपाल से पकड़ा
राजाराम की निशानदेही पर राजस्थान भाग रही पूजा को पुलिस ने भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। वह बच्चे को लेकर नारलई, राजस्थान जा रही थी। पूजा से अपहृत बच्चा भी बरामद कर लिया गया है। बच्चे को उसकी मां शिवकुमारी को सौंप दिया गया है।
बच्चे की माँ की मदद कर चुराया था बच्चा
प्रसूता शिवकुमारी के मुताबिक 9 जुलाई की दोपहर को उसने बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल में डिलीवरी के दौरान और उसके बाद भी पूजा ने मदद की थी। और मौका पाकर 10 जुलाई की रात में उसी महिला ने बच्चा चुरा लिया था।
पांच थानों में दी दबिश
आरोपी महिला ने अपना मोबाइल नम्बर शिवकुमारी को दिया था। जिससे पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर लगातार छापामार कार्रवाई कर रही थी। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि दमुआ, बैतूल, भोपाल, इंदौर और मुरैना में मोबाइल की लोकेशन मिल रही थी। पुलिस टीम ने इन पांचों थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की थी। संदिग्ध भोपाल रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार हो सकी।
टीम को किया पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मामले का खुलासा करने वाली कोतवाली की टीम को नकद पुरस्कृत करने की घोषणा की है। टीम में टीआई सुमेर सिंह जगेत, एसआई टीडी धार्वे, एएसआई राघवेन्द्र उपाध्याय, भगवत साहू, पीएसआई प्रिंसी साहू, प्रधान आरक्षक रजनीश सोनी, आरक्षक नारायण, लीलाधर, परवेज, आदित्य, रुकमणी शामिल है।
Created On :   22 July 2017 12:35 AM IST