- Home
- /
- सोशल डिस्टेसिंग का नहीं किया पालन, ...
सोशल डिस्टेसिंग का नहीं किया पालन, 10 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड (एनडीए) ने 10 दुकान और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 81 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। सोमवार को 109 प्रतिष्ठान और मंगल कार्यालयों की जांच-पड़ताल की गई। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन. बी के निर्देशानुसार एनडीएस के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
इन पर हुई कार्रवाई : लक्ष्मीनगर जोन में जे.डी. बिल्डर्स छत्रपति चौक, धरमपेठ जोन में केबल कनेक्टर्स इलेक्ट्रॉनिक मार्केट सीताबर्डी, हनुमाननगर जोन में रघुजीनगर के वर्षा जैस्वाल के कार्यालय पर, धंतोली जोन में गणेशपेठ स्थित होटल अशोका, सतरंजीपुरा जोन में कांजी हाउस चौक स्थित सुखदेव किरपाने, साहू मोहल्ला के प्रकाश देशमुख, लकड़गंज में वर्धमान नगर के सोनो केयर सोनोग्राफी, आसीनगर जोन में ऑटोमोटिव चौक के फैमिली रेस्टोरेंट, मंगलवारी जोन के गड्डीगोदाम में फ्रंटियर किराना स्टोर्स, जयेश किराना स्टोर्स पर कार्रवाई की गई।
Created On :   2 March 2021 10:19 AM IST