बनना चाहता था सेना का जवान, नहीं मिली सफलता तो लगाई फांसी

Did not get success to become a Army soldier, hang out in home
बनना चाहता था सेना का जवान, नहीं मिली सफलता तो लगाई फांसी
बनना चाहता था सेना का जवान, नहीं मिली सफलता तो लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक युवक ने शुक्रवार को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि वह सेना में शामिल होकर पिता और बड़े भाई की तरह देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन  असफलता हाथ लगने से हताश होकर आत्मघाती कदम उठा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। िगट्टीखदान थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

पुलिस के अनुसार हजारी पहाड़, गवलीपुरा निवासी दिनेश रामप्रकाश पाल (22) के पिता सेना में हैं और कश्मीर में तैनात हैं। दिनेश का बड़ा भाई भी हाल ही में सेना में भर्ती हुआ है और वर्तमान में पुणे में है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि दिनेश भी देश की सेवा करना चाहता था। कक्षा 12वीं पास होने के बाद वह सेना की भर्ती में तीन-चार बार शामिल हुआ, मगर असफल रहा। हालांकि वह निजी तौर पर प्रशिक्षण भी ले रहा था। इसके बावजूद सफलता नहीं मिली थी। 

इस कारण परिजनों ने उसे पुलिस में भर्ती होने की सलाह दी थी, लेकिन वह सेना में ही जाना चाहता था। वह नागपुर में अपने तीन भाई और मां के साथ रहता था। शुक्रवार की शाम को दिनेश ने अपने निवासस्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से सभी स्तब्ध हैं। माना जा रहा है हताशा में दिनेश ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। उपनिरीक्षक भगत ने रिश्तेदारों से पूछताछ की है, लेकिन घटित प्रकरण के संबंध में किसी ठोस कारण का पता नहीं चला है। जांच जारी है। 


 

Created On :   30 Sept 2018 4:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story