किसी तरह की जानकारी नहीं की थी शेयर फिर भी अकाउंट से रकम गायब

Did not give any kind of information, shares still missing from account
किसी तरह की जानकारी नहीं की थी शेयर फिर भी अकाउंट से रकम गायब
किसी तरह की जानकारी नहीं की थी शेयर फिर भी अकाउंट से रकम गायब

डिजिटल डेस्क,नागपुर। किसी ने महिला के बैंक खाते से रकम निकाल ली। एटीएम से रकम नहीं निकली, तब इसका खुलासा हुआ। गुरुवार को हुड़केश्वर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया। 

बैंक से स्टेटमेंट मांगा तब हुआ खुलासा
पीड़िता ताजेश्वर नगर निवासी लता अनिलकुमार रंगवार (40) है। वह किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। ोवह एटीएम से रुपए निकालने गई थीं, लेकिन एटीएम से रकम नहीं निकल रही थी। वे संबंधित बैंक में गईं और बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट मांगा, तब उन्हें पता चला कि, 5 से 28 जून 2020 के बीच किसी ने उनके खाते से रकम निकाल ली है। लता को 3 लाख 20 हजार रुपए से चूना लगा है।

लता का कहना है कि, उसने किसी को अपना एटीएम नहीं दिया था। न ही उसे धोखाधड़ी करने जैसा कोई फोन आया था। उसने एटीएम पासवर्ड अथवा ओटीपी नंबर भी किसी से शेयर नहीं किया था। इसके बाद भी खाते से लाखों की रकम उड़ाना समझ से परे है। बैंक अधिकारी भी इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे। आखिरकार मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल में धोखाधड़ी होने की पुष्टि होने पर प्रकरण दर्ज किया। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।

Created On :   6 March 2021 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story