- Home
- /
- रास नहीं आई "रानी कोठी', सेंटर...
रास नहीं आई "रानी कोठी', सेंटर प्वाइंट में करना पड़ा इंतजाम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। विधानमंडल की पंचायती राज कमेटी (पीआरसी) के सदस्यों को रानी कोठी में रहने का इंतजाम करना पसंद नहीं आया। मंगल कार्यालय में विधायकों के रहने की व्यवस्था करने पर कमेटी अध्यक्ष ने जिप प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई, तो प्रशासन ने आनन-फानन में सेंटर प्वाइंट होटल में रहने का इंतजाम किया। उसके बाद 7 सदस्यों ने रानी कोठी छोड़ कर सेंटर प्वाइंट होटल में डेरा डाल दिया।
16 सदस्य आए हैं : गौरतलब है कि जिला परिषद के कामकाज का जायजा लेने िवधानमंडल की पंचायती राज कमेटी 3 दिन के लिए नागपुर दौरे पर आई है। गुरुवार 7 अप्रैल को कमेटी के 16 सदस्यों का आगमन हुआ। कमेटी अध्यक्ष के रहने का इंतजाम रवि भवन में किया गया है। कमेटी के कुछ सदस्य विधायकों की रानी कोठी में रहने की व्यवस्था की गई थी। दरअसल रानी कोठी मंगल कार्यालय तथा लॉन है। वहां रहने के लिए शानदार एयरकूल्ड कमरे हैं, लेकिन कमेटी सदस्यों को मंगल कार्यालय के कमरों में रहने का इंतजाम पसंद नहीं आया।
पहले ही दिन भड़के अध्यक्ष : पहले ही दिन कमेटी अध्यक्ष संजय रायमूलवार ने कमेटी सदस्यों के रहने की मंगल कार्यालय में व्यवस्था करने पर सीईओ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकारी दौरे पर आए विधायकों के रहने की व्यवस्था सरकारी रेस्ट हाउस में होनी चाहिए। जहां सरकारी रेस्ट हाउस सुविधाजनक नहीं है, वहां होटल में इंतजाम किया जाना चाहिए। अध्यक्ष के इशारे को भांपकर जिप प्रशासन ने ऐन वक्त पर सेंटर प्वाइंट होटल में कमेटी सदस्यों के रहने का इंतजाम किया।"
Created On :   9 April 2022 8:10 PM IST