- Home
- /
- आपत्तिजनक हरकतें पसंद नहीं आ रही...
आपत्तिजनक हरकतें पसंद नहीं आ रही थी, गहरी नींद में मार डाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शरीर को आपत्तिजनक तरीके से स्पर्श करने से नाराज युवक ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति शनिवार की रात हथौड़ी से हत्या कर दी और लाश दाभा रोड पर जंगल में फेंक दी। घटना के बारे में सूचना मिलने पर गिट्टीखदान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गोताखोर जगदीश खरे की मदद से लाश जंगल से बाहर निकाली गई। मृतक की पहचान राजू नागेश्वर (45), बालाघाट, मध्यप्रदेश निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने राजू नागेश्वर की हत्या के आरोप में आरोपी देवांश चंद्रभान वाघाड़े, वर्धा निवासी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि राजू पिछले कुछ दिनों से देवांश के शरीर को आपत्तिजनक तरीके से स्पर्श कर रहा था, जिससे देवांश परेशान था। आखिरकार घटना वाले दिन देवांश ने रात को गहरी नींद में राजू को मौत के घाट उतार दिया। गिट्टीखदान पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
दोनों गैराज में काम करते थे
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू नागेश्वर करीब 7 माह पहले बालाघाट से नागपुर काम की तलाश में आया था। वह गिट्टीखदान इलाके में दोपहिया वाहन के गैराज में काम करने लगा। गैराज मालिक आशीष दुर्गे का रिश्तेदार देवांश भी करीब 1 माह पहले नागपुर आया था और वह भी गैराज में काम करता था। राजू और देवांश गैराज के बगल में बने कमरे में साथ रहते थे। राजू जब अजीबोगरीब हरकत करने लगा तो देवांश उसका विरोध करने लगा। लेकिन राजू अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। इस बात को लेकर शनिवार को दोनों के बीच अनबन हुई थी। देवांश ने पुलिस को बताया कि, राजू हमेशा उसके शरीर पर आपत्तिजनक तरीके से स्पर्श करता था। इस वजह से दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। शनिवार की रात को फिर राजू ने हरकत की। इसे लेकर बौखलाए देवांश ने राजू के सोने का इंतजार किया और देर रात गैरेज से बड़ी हथौड़ी लाकर उसे मार डाला।
जंगल में लाश घसीटकर ले गया
आरोपी देवांश ने राजू की हत्या करने के बाद लाश घसीटकर जंगल की झाड़ियों में ले गया। कमरे में बिखरा पड़ा खून पानी डालकर साफ किया और फिर सो गया। रविवार को सुबह राजू की लाश नागरिकों को दिखाई देने पर किसी ने इसकी सूचना गैराज मालिक आशीष दुर्गे को दी। वे भी घटनास्थल पर पहुंचे। देवांश भी साथ में मौजूद था। गिट्टीखदान पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने देवांश से पूछताछ की। शुरूआत में उसने काफी नाटक किया, लेकिन कड़ी पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
Created On :   9 Aug 2021 11:52 AM IST