क्या गृहमंत्री देशमुख के कहने पर होने दिया प्रदर्शनःसोमैया

Did Somaiya give a demonstration at the behest of Home Minister Deshmukh
क्या गृहमंत्री देशमुख के कहने पर होने दिया प्रदर्शनःसोमैया
क्या गृहमंत्री देशमुख के कहने पर होने दिया प्रदर्शनःसोमैया

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बांद्रा स्टेशन के पास मंगलवार को भीड़ कैसे जुटी इसे लेकर बुधवार को भी सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं कब बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ट्विटर के जरिये एक वीडियो मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सवाल उठाए हैं कि क्या यह घटना पूर्व नियोजित साजिश थी और राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के कहने पर प्रदर्शन होने दिया गया। सोमैया ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें कुछ युवक आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। एक व्यक्ति सवाल कर रहा है कि मीडिया और पुलिसवाले अभी तक क्यों नहीं आये। जवाब में एक शख्स कहता है कि मीडिया वालों को 4 बजे का समय दिया गया है। दूसरा व्यक्ति पूछता है फिर लोग इतनी जल्दी क्यों आ गए। बातचीत के दौरान यह भी समझाया जाता है कि सब लोग मिलकर यह कहेंगे कि हमें खाने पीने की कोई समस्या नहीं है बस हमें घर जाना है वरना सरकार हर व्यक्ति को पंद्रह हजार रुपये दे। सोमैया ने सवाल किया कि गांव जाने के नाम पर यहां पहुचे लोगों के पास एक कपड़ा नही था। बातचीत सुनकर लग रहा है सबकुछ सुनियोजित था। उन्होंने सवाल किया कि लॉक डाउन के दौरान दो लोगों को एक साथ आने की इजाजत नही दी जाती फिर हजारों लोग कैसे इकट्ठा हो गए।

दुबे का राकांपा से संबंध नहीं-मलिक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार विनय दुबे नाम के व्यक्ति का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है सोशल मीडिया पर दुबे की गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं दावा किया जा रहा है कि राकांपा का कार्यकर्ता है। मलिक ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दुबे राकांपा कार्यकर्ता है लेकिन यह पार्टी की छवि खराब करने की साजिश है।

क्यों होती रही रेलवे की बुकिंग-सावंत
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने बान्द्रा में जुटी भीड़ के लिए केंद्र सरकार और रेलवे को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने 11 अप्रैल को विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए बुक किया गया एक रेल टिकट ट्वीट करते हुए लिखा कि लॉक डाउन बढ़ाना था तो रेल टिकटों कि बुकिंग क्यों कि जाती रही। सावंत ने रेलवे का वह खत भी ट्वीट किया है जिसके आधार पर न्यूज चैनल के पत्रकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस ले जाने के लिए जनसाधारण ट्रेन चलाने की खबर चलाई थी। सावंत ने सवाल किया कि खत मीडिया तक कैसे पहुंचा।
 
अफवाह फैलाने वाले 30 अकाउंट्स की पहचान
बांद्रा से प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष रेलगाड़ियां शुरू होने से जुड़ीं अफवाह फैलाने वाले 30 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर ली गई है। महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने बताया कि आरोपियों के बारे में मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को सूचना दे दी गई है जो उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।अफवाह फैलाने वालों की सूची में एक निजी समाचार चैनल का भी नाम है। मंगलवार तक राज्य में सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने के मामलों में साइबर पुलिस 201 मामले दर्ज कर चुकी है। मामलों में 35 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जबकि 114 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। सबसे ज्यादा 26 मामले बीड जिले में दर्ज हुए हैं।

Created On :   15 April 2020 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story