- Home
- /
- सेवाग्राम से चोरी हुए डीजल की...
सेवाग्राम से चोरी हुए डीजल की गुरुदेव नगर में खरीदी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तिवसा सेवाग्राम पुलिस थाना अंतर्गत 21 मई को दिनदहाड़े डाका डालकर लूटा गया डीजल कम कीमत में खरीदना तिवसा थाना क्षेत्र के दो युवकों को महंगा पड़ गया। गुरुदेव नगर निवासी इन दो युवकों को वर्धा क्राइम ब्रांच व तिवसा पुलिस ने सोमवार की शाम उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दीपक सहदेव चव्हाण (22, गुरुकुंज मोझरी) व सुनील बारबुद्धे (44, दत्तविहार गुरुदेव नगर) ने डकैती का डीजल खरीदा। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को दिनदहाड़े सेवाग्राम थाना क्षेत्र के एमआईडीसी परिसर के पेट्रोल पंप के निकट डाका पड़ा था। स्वयं के मालिकी के पेट्रोल पंप से एमआईडीसी में कारखाने के लिए स्वयं की गाड़ी से डीजल लेकर जाने वाले वाहन को रास्ते में रोका और वाहन चालक को चाकू का भय दिखाकर लुटेरे डीजल चुरा ले गए।
डीजल चोरी कर ले जाने वाला वाहन अचानक बीच रास्ते में बंद पड़ गया। तभी एक लुटेरे ने गुरुकुंज निवासी दीपक चव्हाण को बताया कि कम पैसे में डीजल उपलब्ध है, लेकिन उसे तत्काल डीजल खरीदना होगा। इस पर दीपक ने अपने मित्र सुनील बारबुद्धे को कम पैसे में डीजल खरीदने की सलाह दी। इस कारण सेवाग्राम की डकैती मेें लूटा 400 लीटर डीजल सुनील बारबुद्धे ने 29 हजार 700 रुपए में खरीद लिया। दूसरी ओर सेवाग्राम पुलिस डकैतों की तलाश में थी। उन्होंने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने डकैती में लूटा 400 लीटर डीजल सुनील बारबुद्धे को बेचने की बात कबूल की। सोमवार 23 मई को वर्धा क्राइम ब्रांच का दल तिवसा पहुंचा। तिवसा के प्रभारी थानेदार संदीप चव्हाण की मदद से 400 लीटर डीजल खरीदने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डकैती का खरीदी किया डीजल भी उनसे जब्त कर लिया।
Created On :   24 May 2022 3:57 PM IST