विरोध के बीच जर्जर इमारत खाली, तोड़ दी गईं दुकानें

Dilapidated building vacated amid protests, shops demolished
विरोध के बीच जर्जर इमारत खाली, तोड़ दी गईं दुकानें
आक्रोश विरोध के बीच जर्जर इमारत खाली, तोड़ दी गईं दुकानें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धरमपेठ जोन अंतर्गत एक व्यावसायिक इमारत को तोड़ने पहुंचे मनपा तोड़ूदस्ते को िवरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि िवरोध के बीच तोड़ूदस्ते ने पुलिस की सहायता से इमारत को खाली कराया। तेवर देखकर एक-एक कर सभी 10 दुकानदारों ने अपना सामान बाहर निकाला। दुकानें खाली होने के बाद तोड़ूदस्ते ने 5 जेसीबी लगाकर इन दुकानों को तोड़ दिया।

यहां इनकी थीं दुकानें : धरमपेठ जोन अंतर्गत कॉफी हाउस चौक पर एक इमारत वर्षों पुरानी बताई गई है। यह जर्जर अवस्था में पहुंच गई थी। किसी भी समय इसकी छत या अन्य हिस्सा गिरने की आशंका थी। इमारत में मे. गोलछा हाउसिंग एन्ड इन्फ्रा स्ट्रक्चरल एन्ड प्रा. लि (मालिक) व किराएदार मे. बब्बू होटल, पराग पुराणोक, सेवा सदन किराना, मे. ए.टू. झेड मोबाइल शॉप किशोर लालवाणी, मे. त्रिवेदी कंपनी सुनील वंजारी, मनोज बिधारिया, सुनील त्रिवेदी, मे. राजधानी ज्वेलर्स राजकुमार अग्रवाल, मे. इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडिंग सेंटर लक्ष्मी देवी पेगवार की दुकानें हैं।

नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया : इमारत खाली कराने के लिए मनपा ने इन्हें कई बार नोटिस दिया, लेकिन किसी ने इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। 23 मार्च 2023 को आखिरी बार मनपा धरमपेठ जोन द्वारा महाराष्ट्र म्यूनिसिपल कार्पोरेशन एक्ट धारा 204 अंतर्गत नोटिस जारी किया। इस नोटिस के बाद भी किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अंतत: पिटिशन क्र. 1624/2023 दिनांक 20/03/2023 का आधार लेकर सोमवार को इमारत खाली कराकर उसका जर्जर और धोखादायक हिस्सा तोड़ दिया गया। हालांकि इससे पहले दुकानदारों ने दुकानें खाली करने से मना कर दिया था। पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त होने से दुकानदारों को आखिर अपना सामान बाहर निकालकर दुकानें तोड़ूदस्ते को सौंपनी पड़ीं, जिसके बाद तोड़ूदस्ते ने कार्रवाई शुरू की।

तीन नल चौक पर भी कार्रवाई : इसी तरह की कार्रवाई गांधीबाग जोन अंतर्गत तीन नल चौक स्थित कमल किशोर जैस्वाल व रवीश कुमार चौरसिया द्वारा अवैध पद्धति से किया गया निर्माणकार्य तोड़ा गया। इमारत के तीसरे माले का जर्जर हिस्सा तोड़ा गया। इसके लिए उन्हें महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 की धारा 53(1) अनुसार जोन द्वारा नोटिस जारी किया गया था। नोटिस अनुसार कार्रवाई हुई। इसके अलावा जोन अंतर्गत मेयो हॉस्पिटल चौक से पुरानी भंडारा रोड और गोलीबार चौक से तीन नल चौक तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई।

अन्य स्थानों पर भी कब्जा हटाया 
-लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत लक्ष्मीनगर से आठ रास्ता चौक, देव नगर से छत्रपति चौक तक अतिक्रमण कार्रवाई कर रास्ते के दोनों ओर का कब्जा हटाया गया।
-हनुमाननगर जोन अतंर्गत तुकड़ोजी पुतला से मानेवाडा चौक, ओंकार नगर चौक से बेलतरोड़ी से बेसा रोड तक अतिक्रमण कार्रवाई की गई। 
-सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत शांतिनगर में अतिक्रमण कार्रवाई कर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया।
-आशीनगर जोन अतंर्गत अशोक चौक से वैशाली नगर, एनआईटी से वैशाली नगर, चार खंबा चौक से अशोक चौक, कमाल चौक से सृतिकागृह तक अतिक्रमण निकाला गया।
-उक्त कार्रवाई उपायुक्त अशोक पाटील, धरमपेठ जोन के आयुक्त प्रकाश वराडे, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में विनोद कोकार्डे व अन्य ने की।
 

Created On :   28 March 2023 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story