दिलीप वलसे पाटील के 20 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित

Dilip Walse Patils 20 staff members corona infected
दिलीप वलसे पाटील के 20 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित
पुलिस में भी बढ़ रहे संक्रमण के मामले दिलीप वलसे पाटील के 20 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील के स्टाफ में काम करने वाले 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरूवार को स्टाफ के चार सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बंगले पर तैनात सभी लोगों की जांच की गई तो 16 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।मुंबई पुलिस भी तेजी से कोरोना की चपेट में आ रही है। 24 घंटे में ही महानगर में तैनात 71 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। मुंबई पुलिस में शुक्रवार तक सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 265 पहुंच गई है। गृहराज्य मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि राज्य सरकार पुलिसवालों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से अवगत है और उनके इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। मुंबई में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से अब तक 9510 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

टीका की फर्जी सर्टिफिकेट बेचने वाला गिरफ्तार
धारावी पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए लगने वाले टीके का फर्जी प्रमाणपत्र बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी लोगों को सिर्फ एक हजार रुपए में यह सर्टिफिकेट बेंचता था। हैरानी की बात यह है कि जो लोग मुंबई से बाहर नहीं गए उन्हें बिहार से कोरोना टीका लगाए जाने का प्रमाणपत्र दिया जाता था। कोविन ऐप पर भी इसकी जांच की जा सकती थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद फर्जी ग्राहक भेजकर साइबर कैफे चलाने वाले सेकारन नाडर नाम के 36 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।   


 

Created On :   7 Jan 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story