अभिभाषक संघ अजयगढ के पुन: अध्यक्ष बने दिनेश अरजरिया

डिजिटल डेस्क, अजयगढ। अजयगढ में तहसील अभिभाषक संघ के निर्वाचन की कार्यवाही ०६ मार्च से प्रारंभ होकर जारी है। नाम निर्देशन की कार्यवाही १० एवं ११ मार्च को संपन्न हुई थी। नाम निर्देशन कार्यवाही के उपरांत नामांकन वापसी की कार्यवाही १३ मार्च २०२३ को संपन्न हुई। नामांकन वापसी की कार्यवाही संपन्न होने के बाद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष,सचिव, सहसचिव पद के लिए एकल अभ्यर्थी शेष होने से इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न हुई। तहसील अभिभाषक संघ अजयगढ में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश अरजरिया निर्विरोध रूप से निर्वाचित हो गए।
वहीं सचिव पद पर अधिवक्ता रोहणी प्रसाद कुशवाहा तथा सहसचिव पद पर अधिवक्ता दिवाकर खरे का एकल नामांकन शेष होने पर उन्हे निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया गया है। तहसील अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बाबूराम तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद हेतु दो अभ्यर्थियों ब्रदीप्रसाद मिश्रा, दिनेश अरजरिया द्वारा नामांकन भरे गए थे जिनमें ब्रदी प्रसद मिश्रा ने१३ मार्च को नामांकन वापस ले लिया।
सचिव पद के लिए अधिवक्ता रोहणी प्रसाद कुशवाहा द्वारा ही नामांकन दाखिल किया गया था वहीं सहसचिव पद पर अधिवक्ता रामदयाल सिंह एवं दिवाकर खरे द्वारा नामांकन दाखिल किया गया जिसमें रामदयाल सिंह ने अपन नामांकन वापस ले लिया। इस तरह से अध्यक्ष,सचिव तथा सह सचिव क पद पर एकल नामांकन अंतिम रूप से शेष रहने पर इन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।
वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में दो अभ्यर्थी अधिवक्ता वृन्दावन पटेल, विवेक खरे, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर दो अभ्यर्थी अधिवक्ता दशरथ प्रसाद गुप्ता, रामप्रताप सिंह तथा कोषाध्यक्ष अध्यक्ष पद पर चतुरेश सेन, रामस्वरूप पटेल है। उक्त तीनों पदो उपाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष, के लिए मतदान प्रक्रिया से निर्वाचन की कार्यवाही १७ मार्च को संपन्न होगी।
Created On :   15 March 2023 11:20 PM IST