महाराष्ट्र: दीपांकर दत्ता ने ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ

Dipankar Dutta sworn in as Chief Justice of High Court
महाराष्ट्र: दीपांकर दत्ता ने ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ
महाराष्ट्र: दीपांकर दत्ता ने ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राजभवन में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में श्री दत्ता को मुख्य न्यायाधीश के पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी पी धर्माधिकारी के बाद अब श्री दत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। भविष्य में यदि 55 वर्षीय श्री दत्ता को सुप्रीम कोर्ट नहीं भेजा गया तो उनके पास बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में सात साल का कार्यकाल होगा। 

गौरतलब है कि श्री दत्ता कोलकाता से कार से दो हजार किमी से अधिक की दूरी तय करके अपने बेटे के साथ शपथ ग्रहण के लिए मुंबई पहुंचे थे। 9 फरवरी 1965 को जन्मे श्री दत्ता ने 16 नवंबर 1989 को वकील के रुप में पंजीयन कराया था। कोलकाता सहित कई हाईकोर्ट में उन्होंने ने वकालत की। 16 साल की वकालत के बाद वे 22 जून 2006 को कोलकाता हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश बने। सिविल, संविधान, शिक्षा, सेवा, श्रमिकों व परिवहन से जुड़े विषयों में श्री दत्ता की विशेषज्ञता है। 

 

Created On :   28 April 2020 3:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story