- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- director of Lok Shikshan Sanchnalay issued new orders for the education department officials
दैनिक भास्कर हिंदी: अधिकारियों द्वारा डाक स्वयं भोपाल लाने पर लगाया अंकुश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर गौतम सिंह ने नये निर्देश जारी कर लोक शिक्षण के सभी संभागीय के संभागीय संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखण्डों में पदस्थ अधिकारियों पर स्वयं भोपाल डाक लेकर आने पर अंकुश लगा दिया है। निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न संभाग/जिला तथा विकासखण्ड में पदस्थ अधिकारी डाक लेकर भोपाल स्थित आयुक्त/संचालक लोक शिक्षण के कार्यालय में उपस्थित होते हैं। परीक्षण किये जाने पर यह स्पष्ट हुआ है कि अधिकारियों के माध्यम से डाक प्रेषित किये जाने की कार्यवाही महज इन अधिकारियों की सुविधा के हिसाब से की जा रही है तथा बहुधा इनका उपयोग भोपाल में निवासरत परिवार से मिलने अथवा प्रतिदिन भोपाल से अपने कार्य क्षेत्र में आना-जाना करने वाले अधिकारियों की परोक्ष रुप से भोपाल में ही बने रहने में मदद करन होता है। यह स्थिति ठीक नहीं है। महत्वपूर्ण डाक अथवा जानकारी आज के दौर में वाट्स एप/ई-मेल्र फैक्स के माध्यम से भी तत्परता से भी मुख्यालय को प्रेषित किये जा सकते हैं। जहां हार्ड कापी आवश्यक हो, वहां किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिये।
निर्देश मेंं कहा गया है कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डाक संप्रेषण के नाम पर अनावश्यक अधिकारी अपी पदस्थापना स्थल से अन्य स्थल की ओर न जायें। यह शासन के लिये आर्थिक रुप से भी हानिकारक होता है। सिर्फ उन्हीं मामलों में जहां किसी अधिकारी को किसी प्रकरण विशेष में चर्चा हेतु मुख्यालय बुलाया जाये, सिर्फ वही अधिकारी आयुक्त/संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में उपस्थित होंगे। इन निर्देशों की अवहेलना में न सिर्फ संबंधित अधिकारी बल्कि नियंत्रणकत्र्ता अधिकारी के विरुध्द भी कार्यवाही की जा सकती है। इसलिये इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये। आयुक्त लोक शिक्षण कार्यालय के उप संचालक आवक-जावक कक्ष से कहा गया है कि यदि कोई अधिकारी व्यक्तिगत रुप से डाक लेकर संचालनालय में उपस्थित होते हैं, तो ऐसे मामले को तत्काल संचालक लोक शिक्षण के संज्ञान में लाया जाये।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई पुलिस और सोनम कपूर की हुई ट्विटर बहस, जानिए क्या है मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: बुलंदशहर हिंसा : पुलिस ने 23 फरार आरोपियों के नाम-पते जारी किए, कुछ की तस्वीरें भी शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: हीरा व्यापारी हत्याकांड : 18 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में मुख्य आरोपी पवार
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रामीणों ने तेंदुए को मारने के लिए पुलिया के अंदर कैद किया, पुलिस ने संभाला मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: टीचर ने की स्टूडेंट के साथ रेप की कोशिश, गांववालों ने आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सौंपा