नए वैरिएंट पर शोध : नागपुर से 100 सैंपल पुणे भेजे

Discovery on new war vision: Scrutiny of 100 data from Nagpur
नए वैरिएंट पर शोध : नागपुर से 100 सैंपल पुणे भेजे
नए वैरिएंट पर शोध : नागपुर से 100 सैंपल पुणे भेजे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की दोनों लहरों पर बड़े स्तर पर राज्य में संशोधन शुरू है। हाल ही में कोरोना के नए स्ट्रेन की स्टडी के लिए नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल की प्रयोगशाला से 100 सैंपल पुणे भेजे गए। नागपुर में दूसरी लहर में पांच नए स्ट्रेन की पहचान हुई थी।

हाल ही में पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने डेल्टा प्लस वैरिएंट के संदेह में 12 नमूनों को जांच के लिए भेजे जाने की बात भी कही थी। 8 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। राहत की बात है कि उसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट नहीं मिला। पुणे के बी.जे मेडिकल कॉलेज में कोरोना के म्यूटेशन पर शोध किया जा रहा है। इसी संदर्भ में नागपुर जीएमसी से भी 100 सैंपल मांगे गए थे। सप्ताह भर में 100 सैंपल जमा कर पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी में भेजा गया है। 

Created On :   1 July 2021 9:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story