- Home
- /
- "दवा के क्षेत्र में नई तकनीक' पर...
"दवा के क्षेत्र में नई तकनीक' पर चर्चा, उल्लेखनीय कार्य करने वाले सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय के औषधि निर्माण शास्त्र विभाग ने "दवा के क्षेत्र में नई तकनीक" विषय पर अंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र का अायोजन ए.के. डोरले सभागृह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रा. सुभाष चौधरी ने की। इस अवसर पर विभाग के दो पूर्व छात्र डॉ. पुष्पहास बल्लाल और डॉ. महेंद्र क्षीरसागर, प्रबंध निदेशक, जेनेटेक बायो साइंसेज प्रा. लिमिटेड वर्धा को कोरोना महामारी में आवश्यक दवाओं और अन्य सेवाओं के प्रबंधन में उनके महत्वपूर्ण योगदान और समाज के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। चर्चा सत्र में औषधि अनुसंधान के क्षेत्र में शोधकर्ता डॉ. रुपेश चिखले, अनुसंधान और अनुप्रयोग वैज्ञानिक, कैम्ब्रिज क्रिस्टलोग्राफिक डेटा सेंटर (सीसीडीसी), कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, इंग्लैंड उपस्थित थे। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र आयोजन समिति के अध्यक्ष औषधि निर्माणशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रा. प्रमोद खेडेकर तथा प्रा. प्रकाश इटनकर को आमंत्रित किया गया था। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. रीटा वडेटवार ने किया।
Created On :   4 Dec 2021 4:02 PM IST