- Home
- /
- केंद्रीय रेलवे बोर्ड की बैठक में...
केंद्रीय रेलवे बोर्ड की बैठक में शकुंतला रेलवे शुरू करने पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अचलपुर से मूर्तिजापुर तक दौड़ने वाली ब्रिटिशकालीन नैरोगेज शकुंतला रेलवे का सफर पिछले कई दिनों से थम गया है। इस ऐतिहासिक रेलवे को फिर से पटरी पर दौड़ाने के लिए परतवाड़ा स्थित शकुंतला रेलवे बचाओ कृति समिति इससे पहले भी आंदोलन कर चुकी है। रविवार 15 मई को केंद्रीय रेलवे सलाहकार समिति (पीएसी) के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र फडके नागपुर से जलगांव जा रहे थे। बडनेरा रेलवे स्टेशन पर शकुंतला रेलवे बचाओ कृति समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे भेंट कर शकुंतला रेलवे को लेकर चर्चा की। इस समय डॉ. फडके ने 29 व 30 मई काे होने वाली केंद्रीय रेलवे बोर्ड की बैठक में अचलपुर से मूर्तिजापुर दौड़ने वाली शकुंतला रेलवे को पूर्ववत शुरू करने की मांग पर प्रमुखता से चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस समय शकुंतला रेलवे बचाओ कृति समिति के गजानन कोल्हे, राम पाटील, वैभव ठाकुर, माऊली कुलकर्णी, प्रल्हाद माने, मोनू सुले, मो. शेख आदि उपस्थित थे।
Created On :   16 May 2022 1:44 PM IST