रोग राई ईडा पीडा घेऊन जा गे मारबत…कोरोना ला घेऊन जा गे मारबत…

Disease Rai Ida Pain Gheun Ja Gay Marbat…Corona La Gheun Ja Gay Marbat…
रोग राई ईडा पीडा घेऊन जा गे मारबत…कोरोना ला घेऊन जा गे मारबत…
नागपुर में निकली मारबत रोग राई ईडा पीडा घेऊन जा गे मारबत…कोरोना ला घेऊन जा गे मारबत…

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को पूरी दुनिया में अनोखा मारबत-बड़ग्या का प्रतीकात्मक जुलूस शहर में निकाला गया, जिसमें पीली और काली मारबत आकर्षण का केंद्र रहीं। हालांकि कोरोना के चलते पीली और काली मारबत ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जिसके कारण पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दोनों का मिलन नहीं हो पाया। मारबत और बड़ग्यों के माध्यम से सामाजिक-राजनीतिक सहित विभिन्न क्षेत्रों की बुराइयों को उजागर किया गया। पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी कोरोना महामारी को अपने साथ ले जाने की प्रार्थना की गई। परिसर में भ्रमण के बाद मारबत और बड़ग्या का दहन किया गया। 

कोरोना के चलते इस वर्ष भी मारबत-बड़ग्या का प्रतीकात्मक जुलूस निकाला गया। तर्हाने तेली समाज की ओर से तांडापेठ से पीली मारबत की पूजा-अर्चना करने के बाद जुलूस निकाला गया। कुछ दूरी पर स्थित पीली मारबत दहनघाट में मारबत का दहन किया गया। इसके बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ी। नेहरू पुतला चौक परिसर से काली मारबत निकाली गई जिसके दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। एक घंटे तक परिसर में भ्रमण के बाद मारबत का विसर्जन किया गया। दोनों मारबत पर परिसर के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Created On :   8 Sept 2021 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story