बीमार कर रही गर्मी : एक ही दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 1182 मरीज

Diseases increase due to summer, heat, and clouds
बीमार कर रही गर्मी : एक ही दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 1182 मरीज
बीमार कर रही गर्मी : एक ही दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 1182 मरीज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तेज धूप, गर्मी और बादलों के कारण बीमारियां बढ़ने लगी हैं। इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज पेट दर्द, उल्टी-दस्त और बुखार के हैं। तेज धूप और गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गर्मी से पानी की कमी और लू लगने के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल के सभी वार्ड मरीजों से फुल हो गए हैं।

जिला अस्पताल में रोज एक हजार से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए पंहुच रहे हैं। सोमवार को यह आंकड़ा एक हजार पार पहुंच गया। एक दिन में इलाज कराने के लिए करीब 1100 मरीज जिला अस्पताल पंहुच रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए 1182 मरीज पहुंचे। इनमें से 140 मरीजों को गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के हाल यह हैं कि अस्पताल में मरीजों के लिए पलंग नहीं हैं और पलंग के नीचे फर्श पर दो-दो मरीजों को लेटाकर इलाज किया जा रहा है। ओपीडी समय के अलावा पेट दर्ज और दस्त के मरीज दिन भर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

  • लू और तपन से बचने की सलाह दे रहे डॉक्टर 
  • तेज धूप में निकलने से बचें। मुंह,कान में कपड़ा बांधकर निकलें।
  • पानी का ज्यादा उपयोग करें और छाछ, नीबू पानी व ओआरएस लेते रहें।
  • लू लगने पर तत्काल डॉक्टर का परामर्श लें।
  • भोजन हल्का खाएं और कम खाएं, ताजा ही भोजन करें। 
  • ठंडे स्थान या पेड़ की छांव में बैठें। 
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें, लगातार पानी पीते रहें।
  • डायरिया के लक्षण मिलने पर तत्काल डॉक्टर से पराशर्म लें।


फर्श पर हो रहा मरीजों का इलाज 
जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। पहले से वार्डों में मरीज भर्ती हैं और उस पर हर दिन 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं। मेडिकल वार्ड और डीवीडी वार्ड में मरीजों की संख्या डबल हो गई है। फीमेल मेडिकल वार्ड में तो सोमवार को फर्श पर लगे बिस्तर में दो-दो मरीजों को लेटाकर इलाज किया गया। मेल मेडिकल और डीवीडी वार्ड में भी पलंग उपलब्ध नही हैं। मरीजों का इलाज फर्श पर ही हो रहा है।

इनका कहना है
तेज धूप और गर्मी के कारण लू लगने और पानी की कमी से डायरिया होने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में खाने से ज्यादा पानी और पेय पदार्थों का उपयोग किया जाना चाहिए और धूप व गर्मी से बचाव के उपाय किए जाने चाहिए। 
-डॉ. महिपत यादव, मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल 
 

Created On :   22 May 2018 1:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story