कागजों का बंडल थमा कर 35 हजार के आभूषण लेकर रफू-चक्कर

Dismantling with 35 thousand ornaments after putting a bundle of papers
कागजों का बंडल थमा कर 35 हजार के आभूषण लेकर रफू-चक्कर
कागजों का बंडल थमा कर 35 हजार के आभूषण लेकर रफू-चक्कर

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  दो लाख रुपए देने का झासा देकर दो आरोपियों ने दो सहेलियों को कागजों का बंडल थमा दिया और उनके सोने के आभूषण तथा मोबाइल लेकर फरार हो गए।। घटना  दिनदहाड़े लकड़गंज थानांतर्गत हुई है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। 

आपस में विवाद करने का किया नाटक
डिप्टी सिग्नल निवासी दुर्गा रवि शाहू (27) और उसकी सहेली सुनीता शाहू घरेलू नौकरानी है। गुरुवार की दोपहर करीब 3.30 बजे के दौरान अपना काम निपटाकर दोनों पैदल घर के लिए निकली थीं। बीच रास्त में जूना भंडारा रोड पर एक बैंक के पास 20 वर्षीय अपरिचत युवक उन्हें िमला। उसने बुटीबोरी जाने वाले मार्ग का पता पूछा। जब दोनों महिलाएं उसे पता बता रही थीं, तभी युवक का परिचित 27 वर्षीय एक और व्यक्ति वहां पर आ धमका। वह युवक से विवाद करने लगा। दोनों के बीच रुपए के लेन-देन की बात चल रही थी, जिससे सहेलियों में से एक ने उनसे पूछा कि कितने रुपए हैं, जिसके लिए लड़ रहे हो। इस बीच युवक ने एक बक्सा दुर्गा को यह कहकर थमाया कि इसमें दो लाख रुपए हैं। उसका विवाद करने वाला साथी मतिमंद है, इस कारण वह रुपए का बक्सा उसे नहीं दे सकता है। बुटीबोरी से आने तक वह बक्सा उन दोनों के पास रखने के लिए दिया। 

आभूषण रख लिए
सहेलियां कहीं दो लाख रुपए का गबन न करें, इसलिए उनके सोने के आभूषण और दोनों के मोबाइल अपने पास रख लिए। घर जाने के बाद जब सहेलियों ने बक्सा खोलकर देखा, तो उसमें कागजों के बंडल के ऊपर 50 रुपए का नोट चिपकाया हुआ था। आरोपियों ने उनके 35 हजार 500 रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Created On :   19 Dec 2020 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story