- Home
- /
- रास के लिए इमरान प्रतापगढ़ी की...
रास के लिए इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी से पार्टी में नाराजगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के चयन पर बवाल मचा हुआ है। इससे महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है। पार्टी के नेता कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले पर आश्चर्य जता रहे हैं तो फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस नेता नगमा ने सोशल मीडिया पर इमरान की उम्मीदवारी को लेकर तंज कसा। नगमा ने कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता पवन खेरा के ट्विट को रिट्विट करते हुआ कहा कि ‘हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे।’ नगमा ने कहा कि ‘जब मैं 2003 में कांग्रेस शामिल हुई थी तो उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी ने मुझ से वादा किया था कि मुझे राज्यसभा में भेजेंगी। आज 18 साल बीत गए पर मैं इमरान जैसा मौका नहीं हासिल कर सकी।’
कांग्रेस में नाराजगी नहीं, पूरा परिवार एकजुटःइमरान प्रतापगढ़ी
दूसरी ओर राज्यसभा के कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी उम्मीदवारीं को लेकर हो रहे विरोध पर जवाब दिया है। सोमवार को पर्चा दाखिल करने के बाद इमरान ने कहा कि मेरी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के भीतर कोई विरोध नहीं है। कांग्रेस एक लोकतांत्रिक परिवार है। परिवार के मुखिया ने जो तय किया है उस पर पूरी पार्टी एकजुट है। राज्यसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज अभिनेत्री व कांग्रेस नेता नगमा के ‘क्या मैं कम काबिल हूं’ वाले ट्वीट पर इमरान ने कहा कि हर व्यक्ति को यह विश्वास रखना चाहिए कि वह बहुत प्रतिभाशाली और काबिल है। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि इमरान की उम्मीदवारी को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस में कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरे दलों ने कई बार महाराष्ट्र के बाहर से उम्मीदवार दिए हैं। लेकिन केंद्र सरकार के विफलता को छिपाने के लिए भाजपा ने कांग्रेस की गलती न होते हुए भी गलती बताने की परंपरा शुरू की है। पटोले ने कहा कि उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस का कोई भी नेता व्यक्तिगत रूप से अपनी राय रख सकता है। क्योंकि हमारी पार्टी में लोकतंत्र है। भाजपा में उम्मीदवारी को लेकर असंतोष है। लेकिन भाजपा में कोई नेता सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं कर सकता है। इस बीच पटोले ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के मंत्रियों और नेताओं की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ जल्द ही दिल्ली में बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी महाविकास आघाडी सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के कितने बिंदुओं को लागू किया गया है, इसकी समीक्षा करेंगी।
Created On :   30 May 2022 8:05 PM IST