बारात में नाचने को लेकर विवाद, बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात

Dispute over dancing in marriage grooms returning without brides
बारात में नाचने को लेकर विवाद, बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात
बारात में नाचने को लेकर विवाद, बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात

डिजिटल डेस्क छतरपुर/ लवकुशनगर । डीेजे में नाचने को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच इतना जम कर विवाद हुआ की बारात बगैर दुल्हन के ही वापस लौट गई और मामला थाने पहुंच गया। दरासल गिरधौरी गांव निवासी रामचरण ने अपनी बेटी का ब्याह हरद्वार निवासी बंशगोपाल के पुत्र सतेंद्र के साथ तय की नियत मुहूर्त के अनुसार 5 मई को बारात गिरधौरी पहुंची। बेटी के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार बारातियों का स्वागत किया। बारात भी स्वागत से गदगद थी। टीका, जयमाला का कार्यक्रम भी हुआ। इसी बीच डीजे में नाचने को लेकर कुछ बराती डीजे के पास पहुंचे। कुछ बाराती शराब के नशे में धुत थे। नाचते-नाचते कुछ बाराती घाराती पक्ष की महिलाओं के साथ छींटाकशी की जाने लगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।

बगैर दुल्हन के लौटी बारात
घारातियों और बारातियों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद बगैर दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई। मारपीट में दोनो पक्षों से कई लोगों के घायल होने की सूचना है। दुल्हा-दुल्हन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की उनकी शादी में ऐसी बाध उत्पन्न होगी कि शादी ही नहीं होगी। बताया जा रहा है कि घटना से नाराज होकर दुल्हन के पिता ने ही शादी करने से मना कर दिया ।

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
बारात में हुई मारपीट की घटना के बाद लवकुशनगर पुलिस ने दुल्हन की चाची सीता बाई की शिकायत पर सत्येंद्र कुशवाहा, बंशगोपाल कुशवाहा, रोशन कुशवाहा के तहत मामला दर्ज कर लिया वहीं द्वारिका कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने वीर सिंह, अशोक परशराम कुशवाहा के खिलाफ धारा 294,323, 506 के तहम मामला दर्ज कर लिया है। निराश होकर लौटे मेहमान शादी समारोह में शामिल होने लड़की पक्ष के मेहमान एक-दो दिन पहले ही पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जिस दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए आए है, उनकी शादी टूट जाएगी। बारात में हुए विवाद के बाद मेहमान भी दबे पांव अपने घर चले गए। इसी तरह से बारातियों को भी निराश होकर घरलौटना पड़ा। शादी टूटने से गांव के लोग भी निराश हैं।

 

Created On :   7 May 2018 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story