ट्रेन से 12 घंटे में तय होगी मुंबई से दिल्ली की दूरी

Distance from Mumbai to Delhi will be covered in 12 hours by train
ट्रेन से 12 घंटे में तय होगी मुंबई से दिल्ली की दूरी
बजट में 450 करोड़ का प्रावधान  ट्रेन से 12 घंटे में तय होगी मुंबई से दिल्ली की दूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे के जरिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और वास्तविक राजधानी नई दिल्ली के बीच की दूरी 12 घंटे में पूरी करने के लिए मौजूदा रेल बजट में 450 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मौजूदा वित्तवर्ष में शुरू हुआ यह काम रेलवे 2024 तक पूरा करना चाहती है जिससे इस मार्ग पर रेल गाड़ियां 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सके। मौजूदा वित्तवर्ष में इस काम के लिए 1 हजार 340 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। इस काम को पूरा करने के लिए कुल 6 हजार 600 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है।

फिलहाल इस मार्ग की क्षमता 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की है लेकिन फिलहाल अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ही गाड़ियां चल रहीं हैं। मौजूदा समय में मुंबई और दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस समेत 30 से ज्यादा गाड़ियां चलतीं हैं। दोनों शहरों की दूरी तय करने में इन गाड़ियों को करीब 16 घंटे का समय लगता है। काम पूरा होने और रफ्तार बढ़ने के बाद इसमें 4 घंटे की कमी आने का अनुमान है। पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक काम के लिए 56 टेंडर निकाले जाने हैं जिनमें से करीब 80 फीसदी टेंडर निकाले जा चुके हैं। इस योजना के तहत सिग्नल, ओवरहेड वायर, पुल की मरम्मत, पटरियों के आसपास संरक्षण दीवार बनाने जैसे काम किए जाने हैं। 

मध्य व पश्चिम रेलवे के लिए बजट बढ़ा
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मध्य रेलवे में विभिन्न कामों के लिए 7251 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। अगले वित्तवर्ष में नई रेल लाइन बिछाने के लिए मध्य रेलवे 1455 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा रेल लाइनों के दोहरीकरण पर 3628 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पश्चिम रेलवे के लिए वित्तवर्ष 2022-23 में 9149 करोड़ रुपए का प्रावधान है। जो पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले 25.53 फीसदी ज्यादा है। इसमें से 4745 करोड़ रुपए गुजरात में, 11903 करोड़ रुपए महाराष्ट्र में और 12110 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश में स्थित परियोजनाओंपर खर्च किए जाएंगे। 

Created On :   5 Feb 2022 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story