300 जरूरतमंद बच्चों को स्कूली किट बांटे, कोरोना संकट में शिक्षा जागरण अभियान 

Distribute school kits to 300 needy children, education awareness campaign in Korana crisis
300 जरूरतमंद बच्चों को स्कूली किट बांटे, कोरोना संकट में शिक्षा जागरण अभियान 
300 जरूरतमंद बच्चों को स्कूली किट बांटे, कोरोना संकट में शिक्षा जागरण अभियान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते आए आर्थिक संकट में बच्चों की पढ़ाई बेहद प्रभावित हुई है। अभिभावक स्कूल की फीस नहीं जमा कर पा रहे और उन्हें बच्चों के लिए स्कूली सामग्री खरीदने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में महानगर की सामाजिक संस्था साई श्रद्धा प्रतिष्ठान ने शिक्षा जागरण अभियान के तहत 300 जरूरतमंद बच्चों को स्कूली किट वितरित किया है। भाजपा सांसद पूनम महाजन ने विद्यार्थियों को स्कूली सामग्री बांटे। साथ ही 20 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर का लोकार्पण भी किया गया। सांसद महाजन ने साईं श्रद्धा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व उत्तर मध्य जिला भाजपा उपाध्यक्ष शुभ्रांशु दीक्षित के शिक्षा अभियान और समाजसेवा की सराहना करते हुए कहा शिक्षा को बढ़ावा देने से देश शक्तिशाली बनेगा और विकास के रथ पर तेजी से दौड़ेगा।

Created On :   10 July 2021 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story