- Home
- /
- वलगांव के 147 बाढ़ग्रस्त परिवारों...
वलगांव के 147 बाढ़ग्रस्त परिवारों को बांटे पट्टे

डिजिटल डेस्क, अमरावती । वलगांव के 147 बाढ़ग्रस्त परिवारों को पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों सोमवार 25 अप्रैल को पट्टो का वितरण किया गया। वलगांव के सिकची रिसोर्ट में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। पुनर्वसन उपजिलाधिकारी सुभाष दलवी, तहसीलदार संतोष काकड़े, गटविकास अधिकारी राजेंद्र देशमुख, प्राचार्य लता कोठारी, गजानन राठोड़, माेहिनी मोहोड़, हरिश मोरे इस अवसरपर उपस्थित थे। पट्टा वितरण की प्रक्रिया ईश्वर चिट्ठी से पूर्ण हुई। प्रशासन की तरफ से आवास योजना पर अमल करने, गति देने और वलगांव के 42 नागरिकों के मंजूर हुए घरकुल की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश पालकमंत्री ने इस अवसर पर दिए। वलगांव परिसर के वर्ष 2007 के बाढ़ग्रस्त नागरिकों की मांग को ध्यान में रखकर पालकमंत्री ने शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए। इस कारण इन 147 बाढ़ग्रस्तों को उनके हक्क के भूखंड मिल पाए। ऐसी भावना जिन्हे भूखंड के पट्टे वितरित किए गए उनके द्वारा व्यक्त की गई। कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   26 April 2022 4:04 PM IST