- Home
- /
- 300 गांवों में महाराष्ट्र दिन से...
300 गांवों में महाराष्ट्र दिन से होगा डिजिटल सात-बारा का वितरण

डिजिटल डेस्क,नागपुर । विभागीय आयुक्त अनूप कुमार ने कहा कि भूमिलेख, अभिलेखाें को डिजिटल करने से जनता को जरूरी अभिलेख आसानी से मिल रहे हैं। 1 मई महाराष्ट्र दिन से विभाग के 300 गांवों में किसानों को डिजिटल सात-बारा का वितरण शुरू किया जाएगा। विभागीय आयुक्त श्री कुमार जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में भूमि अभिलेख विभाग की आेर से आयोजित आदर्श अभिलेख कक्ष प्रतियोगिता 2017-18 पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। मंच पर जमाबंदी आयुक्त व भूमि अभिलेख संचालक एस. चोक्कालिंगम, जिलाधीश अश्विन मुद्गल, भूमि अभिलेख उपसंचालक बालासाहब काले, परीविक्षाधीन अधिकारी डा. इंदुरानी जाखड, श्रीकृष्ण पांचाल, भूमि अभिलेख जिला अधीक्षक सूर्यकांत मोरे, एम. बी. पाटील, जी. बी. डाबेराव, अभय जोशी व पी. जी. मेश्राम प्रमुखता से उपस्थित थे। इस अवसर पर किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान भी किया गया।
जनता को मिलेगा लाभ
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि अभी तक कार्यालयीन पद्धति व प्रक्रिया हस्तलिखित स्वरूप की थी। विभाग व कार्यालय को इसकी देखभाल करना बड़ा सवाल था। डिजिटल के कारण अब दस्तावेजों की देखभाल करना आसान हो गया है। विभाग लोगों के लिए यह करने की भावना रखकर दस्तावेजों का डिजिटल कर रहा है। आगामी समय में जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। भूमि अभिलेख विभाग ने हस्तलिखित दस्तावेजों को कंप्यूटराइज्ड करने के अलावा कंप्यूटराइज्ड रिकार्ड के साथ हस्तलिखित किताबें भी तैयार की हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस की अपेक्षा के मुताबिक नागपुर जिला डिजिटलाइजेशन के अमल में प्रथम स्थान पर आने की उम्मीद जताई गई। आदर्श अभिलेख कक्ष प्रतियोगिता में विभाग स्तर पर भूमि अभिलेख कार्यालय मूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 11 हजार नकद, स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र दिया गया। दूसरा पुरस्कार भूमि अभिलेख कार्यालय उमरेड व तीसरा भूमि अभिलेख कार्यालय सालेकसा को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।
Created On :   27 April 2018 3:55 PM IST