वर्धा में उत्पादित रेमडेसिविर का विविध जिलों में वितरण

Distribution of Remedesvir produced in Wardha in various districts
वर्धा में उत्पादित रेमडेसिविर का विविध जिलों में वितरण
वर्धा में उत्पादित रेमडेसिविर का विविध जिलों में वितरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के प्रयासों से वर्धा के जेनेटिक लाइफ साइसेंस में तैयार रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण शुरू किया गया है। प्रशासनिक मशीनरी, सरकारी अस्पताल के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। रविवार को पुणे डिपो को 12 हजार व नागपुर डिपो को 6306 वायल्स का वितरण किया गया। अब तक अकोला जिले में 1127, अमरावती 1827, गोंदिया 277, भंडारा 199, बुलढाणा 1476, चंद्रपुर 384, नांदेड 1192, परभणी 668, यवतमाल 1295, वाशिम 180, नागपुर 6626 व हिंगोली जिले को 384 इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। 

Created On :   17 May 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story