- Home
- /
- गुनौर में प्राइवेट खाद विक्रेताओं...
गुनौर में प्राइवेट खाद विक्रेताओं पर जिला वितरण अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क गुनौर नि.प्र.। गुनौर में लगातार खाद की किल्लत को देखते हुए प्राइवेट व्यापारी मनमाने दाम पर खाद बेच रहे थे। इसकी शिकायत लगातार किसानों के द्वारा की जा रही थी। इस समाचर पत्र के द्वारा लगातार किसानों की परेशानियों को देखते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा था। जिस पर कलेक्टर ने खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला विपणन अधिकारी को प्राइवेट खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करते हुए एवं कार्यवाही की गई। जिसमें जिला विपणन अधिकारी ने प्राइवेट खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया कि जहां पर खाद वितरण केंद्र बनाया गया है वहीं पर अपनी दुकान का स्टॉल लगाकर खाद वितरण करें। जिला विपणन अधिकारी की कार्रवाई से गुनौर क्षेत्र के प्राइवेट खाद विक्रेताओं में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं किसानों के लिए राहत भरी बात है कि किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद मिल सकेगी। इस कार्यवाही में गुनौर कृषि विस्तार अधिकारी सुरेश कुमार पाठक भी शामिल रहे।
इनका कहना है
मेरे द्वारा गुनौर के खाद विक्रेताओं की दुकानों की जांच जिला कलेक्टर पन्ना के आदेश पर की गई। इस दौरान जो प्राइवेट दुकानदार मंहगे दामों पर खाद्य बेचते हुए पाए गए उनके विरूद्ध एफ आईआर के निर्देश कृषि विस्तार अधिकारी को दे दिए गए हैं। जिसमें गुनौर में तीन दुकानों पर निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि शारदा दुकान पर कोई स्टाक नहीं पाया गया है वहीं वैभव मशीनरी एवं दिनेश की दुकान में पूरा स्टॉक पाया गया है।
इंद्रपाल राजपूत
जिला वितरण अधिकारी पन्ना
Created On :   6 Nov 2022 4:06 PM IST