रिक्त पदों से जूझ रहा जिला अस्पताल

District hospital battling vacant posts
रिक्त पदों से जूझ रहा जिला अस्पताल
अमरावती रिक्त पदों से जूझ रहा जिला अस्पताल

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  यूं तो जिला सामान्य अस्पताल हमेशा किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा बना रहता है। परंतु अस्पताल में ही मरीजों की देखभाल करने के लिए परिचारिओं के बड़ी संख्या में रिक्त पद रहने से कार्यरत परिचारिकाओं पर कामों का बोझ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर मरीजों मिलनेवाली सुविधा ठीक से नहीं मिल पा रही है। फिलहाल सामान्य अस्पताल में 75 परिचारिकाओं के रिक्त पद हैं। ऐसे में कार्यरत परिचारिकाओं में आक्रोश दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक रोजाना जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए सैकड़ों की तादाद में मरीज जिले से दाखिल होते हंै। फिलहाल इर्विन अस्पताल 35 वार्ड है। लगभग 450 से 500 मरीजों का उपचार किया जा सकता है। हर वार्ड में 10 परिचारिकाओं की नियुक्ति है। लेकिन पिछले तीन वर्षो से मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखे जाने से एक बेड पर दो मरीजों का उपचार चलता है। जहां एक वार्ड में 50 से अधिक मरीज उपचार लेते है। ऐसे में मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाई वितरण व अन्य कार्य पर भी परिचारिकाओं की अहम भूमिका रहती है। 75 परिचारिकाओं की रिक्त पद है। ऐसे में एक वार्ड में केवल 4 से 5 परिचारिका उपलब्ध होतीहै। जिन्हे मरीजों के उपचार के लिए भागदौड करनी पडती है। इसकी शिकायत वरिष्ठ स्तर पर कई बार की गई है। लेकिन इस समस्या का हल अब तक नहीं निकल पाया है। जानकारी यह भी है कि सामान्य अस्पताल में परिचारिकाओं की संख्या में कमी रहने से कार्यरत परिचारिकाओं को अवकाश भी बेहद मुश्किल से दिया जाता है। 
 


 

Created On :   24 Jun 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story