जिला चिकित्‍सालय सह ट्रामा सेंटर से 17 गंभीर रोगी स्‍वास्‍थ्‍य होकर गये अपने घर 60 से 65 वर्ष उम्र के बुजुर्गो ने कोरोना की जीती जंग!

जिला चिकित्‍सालय सह ट्रामा सेंटर से 17 गंभीर रोगी स्‍वास्‍थ्‍य होकर गये अपने घर 60 से 65 वर्ष उम्र के बुजुर्गो ने कोरोना की जीती जंग!
जिला चिकित्‍सालय सह ट्रामा सेंटर से 17 गंभीर रोगी स्‍वास्‍थ्‍य होकर गये अपने घर 60 से 65 वर्ष उम्र के बुजुर्गो ने कोरोना की जीती जंग!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली जिले के कोविड-19 के मरीजों को बेहतर एवं स्‍वास्‍थ्‍य एवं उपचार सुविधाएं प्रदान किये जाने के लिए कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा सतत् प्रयास जारी है। विभागीय टीमों द्वारा लगातार मरीजों को स्‍वस्‍थ्‍य, स्‍वच्‍छता एवं अन्‍य आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं प्रदान कराई जा रही है। इसी कडी में जिला चिकित्‍सालय सह ट्रामा सेंटर में स्‍थापित डिडिकेटेड कोविड हेल्‍थ सेंटर में 150 बेड की क्षमता का कोविड उपचार केन्‍द्र संचालित है। जिले के साथ पड़ोसी राज्‍य के मरीजों के लिए भी विश्‍वसनीय उपचार केन्‍द्र बना है।

मरीजों को स‍हजता पूर्वक सभी सुविधाएं उपलब्‍ध है। इसी कड़ी में आज कोरोना से संक्रमित 17 गंभीर मरीज स्‍वस्‍थ्‍य होकर अपने घरों के लि खुशी-खुशी वापस हुए। इस कोरोना जंग को तीन मरीज 60 से 65 वर्ष उम्र के बुजुर्ग भी हराकर अपने परिवार के बीच पहॅुचे।

जिसमें जगदीश प्रसाद पाण्‍डेय उम्र 65 वर्ष ग्राम कर्थुआ चितरंगी, रामलल्‍लू साहू उम्र 63 वर्ष नेहरू नगर सिंगरौली, मंजीरा उम्र 75 वर्ष ग्राम देवसर ने कोरोना जंग को हराया। वृद्धजनों ने कहा कि अस्‍पताल में डाक्‍टर एवं नर्सो ने संतान की तरह सेवा की, समय पर दवाई, नास्‍ता, भोजन, देखरेट एवं अच्‍छे व्‍यवहार के कारण स्‍वास्‍थ्‍य होकर घर जा रहे है। सभी धन्‍यवाद के पात्र है।

Created On :   14 May 2021 9:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story