जिला स्तरीय रोजगार मेला आज कल्याण मण्डप अमलोरी में मेले मे 21 कंम्पनियो सहित एनसीएल के अधीनस्थ सीपेक संस्था भी रोजगार मेले मे होगी शामिल!

जिला स्तरीय रोजगार मेला आज कल्याण मण्डप अमलोरी में मेले मे 21 कंम्पनियो सहित एनसीएल के अधीनस्थ सीपेक संस्था भी रोजगार मेले मे होगी शामिल!
जिला स्तरीय रोजगार मेला जिला स्तरीय रोजगार मेला आज कल्याण मण्डप अमलोरी में मेले मे 21 कंम्पनियो सहित एनसीएल के अधीनस्थ सीपेक संस्था भी रोजगार मेले मे होगी शामिल!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सहित आजीविका मिशन द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से कल्याण मण्डप अमलोरी मे किया जा रहा है। रोजगार मेले मे जिले के शिक्षित बेरोजगार आईटीआई के विभिन्न ट्रेडो मे प्रशिक्षण प्राप्त युवाक युवतियो को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराया जायेगा। जिसमे मशीन आपरेटर, बेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रेशियन, डीजल मैकेनिक, कटिंग एवं टेलरिंग, सुरक्षा गार्ड, एजेन्सी मैनेजर, एडवाईजर, सेल्स मैन, डिप्लोमा डिग्रीधारी तथा अन्य योग्यता रखने वाले युवक युवतियो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा।

रोजगार मेले मे रिलायंस सासन पावर, जेपी निगरी, ममता मोटर्स, टीएचडीसी, आईएल, एपीएम डीसी, बीजीआर, गजराज, दिलीप बिल्डकान, उप्पल विन्ध्यनगर, आरएस इफ्रा प्रोजेक्ट, एसआईएस, आटो मोबाईल एसोसिएसन पीथमपुर, देवास एवं धार, बेलस्पन इंडिया गुजरात, हिन्डालको, बर्धमान मण्डीदीप भोपाल, बैढन इंन्जिनियरिंग, अदित्य बिड़ला कैपिटल, प्रगतिशील बायोटेक, एलएण्डटी बैढ़न सहित एनसीलए के अधीनस्थ सिपेट संस्था भी शामिल होकर रिक्त पदो पर प्रवेष भर्ती हेतु बेरोजगार युवक युवतियो की काउंसलिंग कर भर्ती की जायेगी।मेले मे 5वी, 8वी, 10वी,12, आईटीआई के सभी ट्रेड डिप्लोमाधारी, बी.ए. बीकाम, बी.एससी, बीबीए, बी.ई, बी.टेक, एमबीए इत्यादि डीग्री धारी उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

अभ्यर्थी को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पंत्र दो पासपोर्ट फोटो बायोडाटा तथा आधार कार्ड लेकर मेले मे आना होगा।रोजगार मेले मे सभी को मास्क एवं सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा।

Created On :   24 Aug 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story