- Home
- /
- अजयगढ के देवगांव तथा भसूड़ा पहँुचे...
अजयगढ के देवगांव तथा भसूड़ा पहँुचे जिला पंचायत सीईओ

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघप्रिय आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत अजयगढ जनपद पंचाय के ग्राम देवगांव तथा भसूड़ा पहँुचे। ग्राम देवगांव में उन्होनें मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत समूहों की गतिविधियों का अवलोकन कर उनके द्वारा समूहों के सदस्यों से चर्चा की गई इस दौरान उन्होनें समाजिक संस्था प्रधान के पदाधिकारियोंं से चर्चा कर सौर ऊर्जा के माध्यम से सिचांई की व्यवस्था से संबंधित समूहों के कार्याे का अवलोकन किया और इसके संबंध जानकारी प्राप्त की गई जिला पंचायत सीईओ देवगांव के बाद भसूडा पहँुचे जहां उन्होनें आजीविका मिशन के समूहों की गतिविधियों का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ आजीविका मिशन के समूहों द्वारा बनवाए गए बकरी शेड अन्य कार्याे का निरीक्षण समूहों के सदस्यों तथा आजीविका मिशन के कर्मचारियों के साथ चल रही गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा किए जाने वाले कार्याे को लेकर भी चर्चा की गई। भसूडा में ही जिला पंचायत सीईओ ंद्वारा माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया उन्होनें विद्यालय के बच्चों से पठन-पाठन गतिविधियों पर बातचीत की तथा विद्यालय के छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए सभी बच्चों को उपहार स्वरूप टीशर्ट प्रदान की। इस दौरान जनपद पंचायत अजयगढ में मनरेगा के एपीओ अमित यादव,आजीविका मिशन के ब्लाक प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारी विद्यालय के शिक्षक एवं स्थानीय कर्मचारी मोैजूद थे।
Created On :   25 Dec 2022 4:03 PM IST