मध्य प्रदेश ग्रामीण अजीविका मिशन की जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना मध्य प्रदेश ग्रामीण अजीविका मिशन की जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश ग्रामीण अजीविका मिशन की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। आयोजित बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विकासखण्डों के प्रबंधकों तथा सहायक प्रबंधकों को ३० नवम्बर २०२२ तक समूह गठन के लक्ष्य एवं ऋण राशि वितरण का लक्ष्य दिया गया। समूह गठन एवं समूह के सदस्यों की औसत संख्या पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि लक्ष्य अनुसार प्रगति लाना सुनिश्चित करें। प्रगति का सत्यापन पोर्टल के अनुसार किया जायेगा। समूह में सदस्यों के समावेशन की औसत संख्या १५ से कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समूह के लंबित बचत खाते एक सप्ताह में खुलवाये जाना सुनिश्चित करें।

 

बैंक ऋण वितरण वं बचत खाते खुलवाये जाने में बैंक सख्ी का सहयोग लिया जाये। प्रत्येक १०० समूह में एक बैंक सखी चिन्हित कर बैंक शाखा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाये। अजीविका गतिविधि पर कार्य करते हुए कृषि एवं गैर कृषि कलस्टर विकसित किये जायें जिसके लिए एक्सपोजर विजिट की जाये। समस्त विकासखण्ड प्रबंधकों एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधकों माडल ग्राम विकसित करें। ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठन की प्रगति समीक्षा में न्यून पाई गई। जिस पर लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिए गए। माडल सीएलएफ एवं कट ऑफ डाटा आठ दिवस के भीतर जिला इकाई को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र व संकुल स्तरीय संगठन ग्राम स्तर  पर आयोजित किये गए समस्त प्रशिक्षणों की इण्ट्री पोर्टल पर इस माह इण्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने कहा क १५ दिन में विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा की जाये एवं समस्त विकासखण्ड नोडल अधिकारी अपने प्रभारी के विकासखण्ड में लक्ष्य अनुसार प्रगति लायें। उन्होंने विकासखण्ड प्रबंधकों तथा सहायक प्रबंधकों को वार्षिक लक्ष्य अनुसार रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया गया। अजीविका गतिविधियों, कृषि एवं गैर कृषि के संचालन हेतु आगामी बैठक में नवाचार हेतु निर्देशित किया गया।   

Created On :   25 Nov 2022 12:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story