विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए जिला टीम का चयन

District team selection for Vidarbha Kesari wrestling event
विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए जिला टीम का चयन
स्पोर्ट्स विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए जिला टीम का चयन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा-2022 के लिए अमरावती जिला कुश्ती टीम का चयन किया गया। 36वीं विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन 31 मार्च से 2 अप्रैल दौरान देवली, वर्धा में किया जा रहा है। स्पर्धा के लिए जिला चयन कुश्ती स्पर्धा 27 मार्च को ली गई। अमरावती जिला कुश्ती वीर संघ के अध्यक्ष तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले, जितेंद्रसिंह राजपूत, अभय माथने की उपस्थिति में जिला टीम का चयन किया गया। केसरी पुरुष गट में मोहम्मद फैसल अब्दुल कलीम, इशान्य गौर, प्रथमेश झगेकर, निखिल चौधरी, भारत गुजर, विदर्भ केसरी गट में महावीर नंदवंशी, अमोल कावलिए तथा किशाेर गट में उज्वल वरुड़, साहिल दाते, समर्थ आमटे, अनुज दातीर का चयन हुआ है और महिला केसरी गट में आचल वाहुरवाघ, तनवी माथने, तीक्षा नाठे, केसरी गट में आरती काकड का चयन किया गया। इस समय रमेश रामेकर, हेमंत माकोडे, हर्षल आकोटकर, शुभम कहर, आकाश सोनटक्के, प्रा. संजय पवार, रोहित धुराटे, शिव बुंदेले, इरफान पठान उपस्थित थे।  
 

Created On :   29 March 2022 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story