- Home
- /
- आनंद नागरी सहकारी बैंक में गड़बड़ी,...
आनंद नागरी सहकारी बैंक में गड़बड़ी, पदाधिकारियों ने डकारे मुआवजे के 73.65 लाख

डिजिटल डे्स्क, नागपुर। मुआवजे की रकम बैंक के लोगों ने ही डकारने का मामला उजागर हुआ है। कोतवाली थाने में आनंद नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड के पदाधिकारी और अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
बैंक में गिरवी रखी थी जमीन
तुलसीबाग निवासी पीड़ित डेवलपर्स उत्तम यशवंत बोरकर (38) है। आरोपी दीपक कुमार पारेख, अरुण मनोहरराव बनकर, दोनों आनंद संकुल, आजाद गार्डन रोड, चंद्रपुर, अजय एचकुलवार, हावरापेठ, भगवान नगर, मदनिया हिस्लॉप कॉलेज चौक, पुसनदास दिनेश ठाकुर, कला नगर, वाड़ी और तत्कालीन बैंक प्रबंधक है। सभी आरोपी आनंद नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड, चंद्रपुर के पदाधिकारी और अधिकारी हैं। बैंक की शाखा नागपुर में भी है। वर्ष 2017 में उत्तम ने अपनी जमीन नागपुर स्थित बैंक की शाखा में 75 लाख रुपए में गिरवी रखी थी।
कुछ जमीन मनपा ने कब्जे में ली
उसे जमीन पर बहुमंजिला फ्लैट स्कीम का निर्माण करना था, लेकिन वर्ष 2019 में फ्लैट स्कीम की जगह में से 75 स्क्वेयर मीटर जगह महानगर पालिका ने रास्ता चौड़ा करने के लिए अपने कब्जे में ली।
इस तरह किया फर्जीवाड़ा
उत्तम का कहना है कि, मुआवजे की रकम उसे नहीं मिली है। आरोप है कि, तत्कालीन बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से बैंक के उक्त लोगों ने कोरे स्टैंप पेपर ,लेटर हैड, हस्ताक्षर युक्त कोरे चेक की मदद से रकम हनुमान ट्रेडिंग कंपनी तथा अन्य खातों में ट्रांसफर की और खुद रकम डकार ली, हालांकि रिकॉर्ड में यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि, उत्तम ने खुद ही रकम निकाली है। इस बारे में जब उत्तम ने बैंक के लोगों से सवाल-जवाब तलब किए तो वे टालमटोल जवाब देने लगे। इस मामले में अब उत्तम ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस को गहराई से जांच-पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। सहयक निरीक्षक निस्वादे मामले की जांच कर रहे हैं।
73.65लाख मुआवजा दिया ऐवज में
इसके ऐवज में मनपा ने 26 जून 2019 से 3 जनवरी 2021 के बीच मुआवजे के तौर पर उत्तम के आनंद नागरी सहकारी बैंक के खाते में 73 लाख 65 हजार 300 रुपए जमा किए।
Created On :   5 Jan 2021 4:58 PM IST