- Home
- /
- शीघ्र होगी प्रभाग रचना मंजूरी की...
शीघ्र होगी प्रभाग रचना मंजूरी की घोषणा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महानगर पालिका चुनाव की पूर्व प्रक्रिया को अब जाकर गति मिली है। हाल ही में अकोला मनपा की प्रभाग रचना की प्रक्रिया का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दिया है। इस कारण अब सोमवार अथवा मंगलवार को अमरावती महानगर पालिका के प्रभाग रचना को लेकर प्रकिया की घोषणा करने की संभावना है। अब किसी भी वक्त मनपा को राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्देश आ सकते हैं।
फरवरी में आचार संहिता
सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह निर्वाचन आयोग द्वारा प्रभाग प्रारूप को मंजूरी देकर सूचना व आपत्ति मंगवाई जाएगी। प्राप्त सूचना व आपत्ति पर सुनवाई लेकर निपटारा होगा। सूचना व आपत्ति तथा प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई पूरी कर दो सप्ताह में निपटारा किया जा सकता है। उसके बाद ड्रॉ निकालकर अनुसूचित जाति, जनजाति व महिला आरक्षण तय किया जाएगा। आरक्षण पर आपत्ति के निपटारे के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। फरवरी माह में चुनावी आचार संहिता लागू की जा सकती है।
मार्च के अंतिम सप्ताह में चुनाव
महानगरपालिका ने प्रभाग रचना का कच्चा प्रारूप राज्य निर्वाचन आयोग को दिया है। एक-दो दिन में निर्वाचन आयोग से प्रभाग प्रारूप को मंजूरी मिलने की संभावना है। जिसके बाद प्रभाग रचना प्रारूप पर आपत्ति और सुनवाई के लिए दो सप्ताह का समय मिलेगा। उसके बाद प्रभाग आरक्षण तय किया जाएगा। आरक्षण पर सूचना व आपत्ति के निपटारे के साथ ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का अनुमान है। जिससे मनपा चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है।
महानगरपालिका ने प्रभाग रचना का कच्चा प्रारूप राज्य निर्वाचन आयोग को दिया है। एक-दो दिन में निर्वाचन आयोग से प्रभाग प्रारूप को मंजूरी मिलने की संभावना है। जिसके बाद प्रभाग रचना प्रारूप पर आपत्ति और सुनवाई के लिए दो सप्ताह का समय मिलेगा। उसके बाद प्रभाग आरक्षण तय किया जाएगा। आरक्षण पर सूचना व आपत्ति के निपटारे के साथ ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का अनुमान है। जिससे मनपा चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   31 Jan 2022 1:46 PM IST