- Home
- /
- संभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने...
संभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने दिखाई क्रीड़ा ज्योत रैली को हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महाराष्ट्र राज्य मिनी ओलम्पिक ओलंपिक क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन 2 से 12 जनवरी को पुणे स्थित बालेवाड़ी में होगा। इसी तरह 5 से 8 जनवरी के बीच महाराष्ट्र राज्य मिनी ओलंपिक धनुर्विद्या क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन मोर्शी रोड स्थित जिला नेहरू स्टेडियम में होगा। पुणे में होने वाले 39 तरह के खेलों के साथ ही अमरावती में धुनर्विद्या क्रीड़ा स्पर्धां के चलते शहर में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे क्रीड़ा ज्योत का आगमन हुआ।आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे तथा जिलाधिकारी पवनीत कौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
5 से 8 जनवरी के बीच मोर्शी रोड स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल(नेहरू जिला स्टेडियम) में आयोजित स्पर्धा में 97 युवक-97 युवती मिलाकार 194 खिलाड़ी सहभागी होंगे। शुक्रवार की सुबह जिला नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय व रजत प्राप्त खिलाड़ियों ने क्रीड़ा ज्योत का उत्साह के साथ स्वागत किया गया। इस समय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, जिलाधिकारी पवनीत कौर, क्रीड़ा उपसंचालक विजय संतान, क्रीड़ा अधिकारी विजय खोकले, भारतीय धनुर्विद्या संगठन सहसचिव प्रमोद चांदुरकर, महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठन अध्यक्ष एड.प्रशांत देशपांडे, शिरीश टोपले सहित खेलप्रेमी व शालाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।
शिवाजी महाराज को अर्पित की गईं पुष्पमालाएं : कार्यक्रम के तहत छत्रपती शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इस समय राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों ने प्रज्जवलित क्रीड़स मशाल को हाथ में लेकर जिला नेहरू स्टेडियम से इर्विन चौक तक दौड़ लगाई गयी।
प्रमुख मार्गों से गुजरकर रैली अकोला रवाना : रैली की शुरुआत जिला नेहरू स्टेडियम से शुरु होकर इर्विन चौक- जयस्तंभ चौक- श्याम चौक- राजकमल चौक-राजापेठ चौक बडनेरा बैरि.आरडीआयके महाविद्यालय बडनेरा पहुंची जहां से क्रीड़ा ज्योत को अकोला के लिए रवाना किया गया।
Created On :   31 Dec 2022 6:27 PM IST