संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई संपन्न, छत्रसाल महाविद्यालय इनडोर हाल में रोमाचंक हुए मुकाबले

Divisional level badminton competition concluded, exciting competitions took place in Chhatrasal College indoor hall
संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई संपन्न, छत्रसाल महाविद्यालय इनडोर हाल में रोमाचंक हुए मुकाबले
मध्य प्रदेश संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई संपन्न, छत्रसाल महाविद्यालय इनडोर हाल में रोमाचंक हुए मुकाबले

डिजिटल डेस्क,पन्ना। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेन्डर के अनुक्रम में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना की मेजबानी में संभाग स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता दिनांक १९ अक्टूबर को आयोजित की गई। टूर्नामेन्ट मेेंं पन्ना जिले के अलावा छतरपुर,गुनौर सागर टीकमगढ, निवाडी जिले की टीमे शामिल हुई। छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान खण्ड स्थित इंडोर हाल में आयोजित बैडमिन्टन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सागर जिले की टीम विजेता तथा पन्ना जिले की टीम उपविजेता रही। वहीं पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में छतरपुर तथा पन्ना जिले के बीच रोमाचंक मुकाबला हुआ जिसमें छतरपुर जिले की टीम ने जीत हासिल करते हुए विजेता होना का गौरव हासिल किया। वहीं पन्ना जिले की पुरूष वर्ग की टीम उपविजेता रही प्रतियोगिता संपन्न होने के उपरांत रैङ्क्षकंग के आधार पर विश्वविद्यालय तथा संभाग स्तरीय की प्रतियोगिता के लिए पुरूष तथा महिला दल के चयन के लिए मैच खेले गए तथा चयन की कार्यवाही विश्वविद्यालय द्वारा पूरी की गई।

बैडमिन्टन के टूर्नामेन्टन के पहले दिन १९ अक्टूबर को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ.जीवेश कुमार वर्मा, डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ. ऊषा मिश्रा, डॉ.एस.के.पटेल, डॉ.आर.एस.दत्ता, डॉ.पूनम सिंह, श्रीमती नाहिद अखतर, डॉ. कविता परवंदा, डॉ.शिवगोपाल सिंह उपस्थित रहे। टूर्नामेन्टन का समापन कार्यक्रम में का समारोह का प्राध्यापक डॉ.एस.एस.राठौर के आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें विजेता उपविजेता खिलाडिय़ो को शील्ड एवं ट्राफी प्रदान की गई इसके साथ ही साथ दलो में आये टीम के मैनजर एवं कोचो को भी पुरूकृत किया गया। समापन अवसर पर महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी धर्मेन्द्र यादव इस प्रतियोगिता का संक्षिप्तर प्रतिवेदन सभी के समक्ष प्रस्तुत किया एवं सभी चयनित खिलाडियों को नवबंर माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये शुभाकामनाये प्रेषित कीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 
 

Created On :   21 Oct 2022 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story