संभाग स्तरीय खेलों का शुभारंभ, क्रिकेट-वॉलीबॉल में जौहर दिखा रहे खिलाड़ी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
संभाग स्तरीय खेलों का शुभारंभ, क्रिकेट-वॉलीबॉल में जौहर दिखा रहे खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में बुधवार से संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की 34 टीमें शामिल हुई हैं। वॉलीबॉल में अंडर 14 व अंडर 19 तथा क्रिकेट में अंडर 17 व अंडर 19 आयुवर्ग की प्रतियोगिताएं हो रही हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. यूके जैन के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया। उन्होंने खेल भावना का महत्व बताते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य वीके गर्ग ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।

खिलाड़ियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

प्रतियोगिता में शामिल 34 टीमों द्वारा मार्चपास्ट से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन बी के झा एवं पुष्पा नायडू ने किया।

इन टीमों ने जीते मैच

बुधवार को वॉलीबाल के अंडर 14 मुकाबलों में ढाना ने दमोह, चांदा ने कामठी, न्यू माजरी ने सिवनी, दमोह ने छिंदवाड़ा, सिवनी ने कामठी, न्यू माजरी ने चांदा, ढाना ने छिंदवाड़ा, न्यू माजरी ने कामठी, सिवनी ने चांदा की टीमों को हराया।

Created On :   20 July 2017 12:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story