- Home
- /
- संभागीय टीमों ने निकाली स्कूलों में...
संभागीय टीमों ने निकाली स्कूलों में खामियां, नल और बिजली कनेक्शन नहीं, बच्चों की उपस्थिति चिंताजनक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के तामिया, जुन्नारदेव और अमरवाड़ा जनपद के शासकीय स्कूलों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। पिछले दिनो संभाग स्तरीय अधिकारियों ने इन जनपदों के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति, बिजली कनेक्शन, मध्यान्ह भोजन और पेयजल जैसी सुविधाओं को देखा था। अलग-अलग संभाग स्तर के अधिकारियों को तीनों जनपदों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिन्होंने उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कर यह रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को सौंपी है। इस रिपोर्ट में बेहद खामियां सामने आई है। इन स्कूलों में नल और बिजली कनेक्शन नहीं है, इतना ही नहीं उपस्थिति भी चिंताजनक है। रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों में उपस्थिति ८० प्रतिशत होना चाहिए लेकिन यहां पर १८ से २० फीसदी बच्चे ही स्कूल पहुंच रहे है। तीनों जनपदों के तीस स्कूलों के इस औचक निरीक्षण में पाई गई कमियों और बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
अच्छी उपस्थिति पर मिलेगा पुरूस्कार
इस निरीक्षण के बाद लापरवाहों पर कार्रवाई और ऐसे स्कूल भी जहां ८० प्रतिशत से अधिक छात्रों की उपस्थिति है। इन शालाओं को पुरूस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा। इतना ही नहीं अनुपस्थित तथा आकस्मिक अवकाश पर रहे शिक्षकों का परीक्षण करने के लिए कहा है। यह कार्रवाई अगले दस दिन में करनी होगी।
रिपोर्ट में यह कमियां आई सामने
१. जनपद पंचायत तामिया
उपस्थिति- रजथारी स्कूल को छोडक़र सभी शालाओं की उपस्थिति ८० प्रतिशत से कम पाई गई। बोदलकछार में १८ प्रतिशत, माहुलझिर में ४२ प्रतिशत, झिरपानी ४९ प्रतिशत, बम्हनी ५१ प्रतिशत, मनकादेवरी ५० प्रतिशत में सबसे कम उपस्थिति रही।
कनेक्शन- छह शालाओं में ट्यूबलाइट और पांच शालाओं में पंखे नहीं है। तीन स्कूल ऐसे है जहां विघुत कनेक्शन ही नहीं है। नौ स्कूलों में नल कनेक्शन की जरुरत नही है। झीलपिपरिया, मनकादेवरी, हिर्रीपठार में शाला भवन जर्जर पाया गया। बम्हनी शाला में मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं हो रहा।
शौचालय- कन्या माध्यमिक शाला चावलपानी, मिडिल स्कूल झीलपिपरिया, मनकादेवरी, हिर्रीपठार, उमावि बम्हनी, गैलडुब्बा, बोदलकछार स्कूल के शौचालय में सफाई नहीं होती और बंद है। मीडिल स्कूल झिरपानी में शौचालय नहीं है।
२. जनपद पंचायत अमरवाड़ा
उपस्थिति- यहां की चार शालाओं में उपस्थिति ८० प्रतिशत से अधिक पाई गई लेकिन इसके अतिरिक्त शेष स्कूलों में कम उपस्थिति मिली। उमावि हिर्री में ५२ प्रतिशत और मीडिल स्कूल दुलारा में ५० प्रतिशत सबसे कम है।
कनेक्शन- हिंगपानी स्कूल में बल्व तथा पंखे नहीं लगे है। मीडिल स्कूल केकड़ा में विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है। हायर सेकेंडरी स्कूल लहगड़ुआ जागीर में विद्युत कनेक्शन कटा हुआ मिला। इसके अलावा चार स्कूल लहगड़ुआ जागीर , जीएमएस बान्दरा, हिंगपानी और चारगांव खिरेटी में नल कनेक्शन नहीं लगा है। छह स्कूल हिर्री, लहगड़ुआ जागीर, बान्दरा, हिंगपानी, चारगांव खिरेटी और मोहली भारत में नल से जल प्रदाय नहीं हो रहा है।
३. जनपद पंचायत जुन्नारदेव
उपस्थिति-छह शालाओं को छोडक़र शेष सभी में ८० प्रतिशत से उपस्थिति कम मिली। मीडिल स्कूल करंजपानीघुंडी में १६.८० प्रतिशत, उमावि कुकरपानी में ५० प्रतिशत, मिडिल स्कूल स्वांग में ४७ प्रतिशत, उमावि सतग्वारी में ५० प्रतिशत सबसे कम उपस्थिति थी। इस निरीक्षण में अतिथि शिक्षक और शिक्षक भी अनुपस्थित मिले।
कनेक्शन- तीन स्कूलों में ट्यूबलाइट और पंखे नहीं है, साथ ही तीन शालाएं ऐसी है जहां पर विद्युत कनेक्शन ही नहीं है। आठ शालाओं में नल कनेक्शन नहीं है और मिडिल स्कूल पिंडरईकला का भवन जीर्ण-शीर्ण है।
शौचालय- उमावि कुकरपानी में शौचालय की स्थिति अच्छी नहीं है। मिडिल स्कूल बृजपुरा में शौचालय नहीं है, मिडिल स्कूल पाखर में शौचालय की स्थिति अच्छी नहीं मिली।
आगे होगा यह
तीनों जनपदों में अमरवाड़ा संयुक्त संचालक पशुपालन एवं डेयरी, तामिया संयुक्त संचालक फार्मर वेलफेयर एंड एग्रीकल्चर डेव्हल्पमेंट जबलपुर डिवीजन व एक अन्य ने जुुन्नारदेव पंचायत के स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपी है। संभागीय आयुक्त ने यह रिपोर्ट कलेक्टर छिंदवाड़ा को सौंपकर अगले दस दिनों में कार्रवाई करने के लिए कहा है।
इनका कहना है
- हमें रिपोर्ट मिली है, इसके आधार पर कार्रवाई होगी। जिला शिक्षा अधिकारी को यह रिपोर्ट दी है।
- श्रीमती शीतला पटले, कलेक्टर, छिंदवाड़ा।
Created On :   1 Dec 2022 5:09 PM IST