दिव्या ने किया जिले का नाम रोशन, डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दिव्या ने किया जिले का नाम रोशन, डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयन

डिजिटल डेस्क, कटनी। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता रंगनाथ पटेल की बेटी दिव्या पटेल का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। दिव्या ने आठवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की कारीतलाई निवासी दिव्या पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल थी। डीएसपी, जिला आबकारी अधिकारी, ट्रेजरी ऑफिसर के बाद अब एमपी पीएससी 2016 में बाजी मारकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई है। दिव्या के चयन से जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। पीएसपी में चयनित दिव्या ने सफलता का श्रेय माता-पिता तथा शिक्षकों के साथ सहयोगियों को दिया है।

दिव्या के परिजनों का कहना है कि दिव्या शुरू से ही पढ़ने में तेज रही है। पढ़ाई के साथ-साथ वो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी करती थी। अपने कठिन परिश्रम और मेहनत के दम पर ही उसने एमपी पीएससी की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई

Created On :   12 July 2017 4:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story