दिव्यांग मृत्यु प्रकरण : उप-निरीक्षक ढोबले सहित 3 निलंबित

Divyang death case: 3 suspended including sub-inspector Dhoble
दिव्यांग मृत्यु प्रकरण : उप-निरीक्षक ढोबले सहित 3 निलंबित
दिव्यांग मृत्यु प्रकरण : उप-निरीक्षक ढोबले सहित 3 निलंबित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारडी थाने के उप-निरीक्षक मुकेश ढोबले, नायब सिपाही नामदेव चरड़े और सिपाही आशीष शहाणे को निलंबित कर दिया गया है। गत दिनों  मनोज व उसका एक साथी दोपहिया वाहन से जा रहे थे। तभी पारडी चौक, हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी देख मनोज का साथी वाहन से कूदकर भाग गया। इशारा करने पर भी मनोज नहीं रुका, तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और जमकर धुनाई की। इसके बाद थाने ले गए। वह थाने में ही कुर्सी से गिर पड़ा। पुलिस उसे भवानी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिसर के लोग आक्रोशित हो उठे। आला अफसरों की मध्यस्थता और आश्वासन के बाद ही वे शांत हुए। इस मामले में पहले उपनिरीक्षक ढोबले, नायब सिपाही चरडे और सिपाही शहाणे का तबादला किया गया था, लेकिन अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जांच सीआईडी कर रही है।

Created On :   19 July 2021 4:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story