दिव्यांग मृत्यु प्रकरण : सीआईडी जांच शुरू, बयान दर्ज कर फुटेज खंगाले

Divyang death case: CID investigation started, recorded the statement and examined the footage
दिव्यांग मृत्यु प्रकरण : सीआईडी जांच शुरू, बयान दर्ज कर फुटेज खंगाले
दिव्यांग मृत्यु प्रकरण : सीआईडी जांच शुरू, बयान दर्ज कर फुटेज खंगाले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस की पिटाई से मौत के प्रकरण में सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है।   मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना के दौरान नाकाबंदी में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। उधर इस मामले में एक सामाजिक संगठन ने पुलिस आयुक्त को प्रकरण में संदिग्य पुलिसकर्मी और अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।  पारडी निवासी मनोज ठवकर (35) नामक व्यक्ति की पारडी थाने के अधिकारी और कर्मचारियों ने की पिटाई से उसकी मौत होने का आरोप है। 

इस प्रकरण की जांच सीआईडी को सौंपी गई है। सीआईडी ने जांच से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। जांच के पहले चरण में सीआईडी ने घटना स्थल के आस-पास के सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं। साथ ही परिवार समेत थाने के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में दिव्यांगों से जुड़े एक संगठन ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग भी की है। 

Created On :   10 July 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story