जिला परिषद करेगी दिव्यांगों का कल्याण,  दिव्यांग कल्याण निधि 3 से बढ़ाकर 5% की

Divyang Kalyan fund raises from 3 to 5% by district parishad nagpur
जिला परिषद करेगी दिव्यांगों का कल्याण,  दिव्यांग कल्याण निधि 3 से बढ़ाकर 5% की
जिला परिषद करेगी दिव्यांगों का कल्याण,  दिव्यांग कल्याण निधि 3 से बढ़ाकर 5% की

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के सेस फंड से समाज कल्याण विभाग को मिलने वाले 20 प्रतिशत निधि का 3 प्रतिशत निधि दिव्यांगों के कल्याण पर खर्च किया जाता था। अब इसे 2 प्रतिशत बढ़ाकर 5 प्रतिशत निधि आरक्षित की गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा विविध योजनाएं चलाई जाती हैं। विभाग को मिलने वाले निधि में दिव्यांग विकास योजनाओं पर निधि आरक्षित रखा जाता है। पहले इसका प्रमाण 3 प्रतिशत था। हाल ही में शासनादेश जारी किया गया है। इसमें 5 प्रतिशत निधि आरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं।

चालू वित्तीय वर्ष में जिप सेस फंड से समाज कल्याण विभाग को विविध योजनाओं पर खर्च करने 3 करोड़, 75 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें से 3 प्रतिशत निधि दिव्यांग विकास योजनाओं पर खर्च का नियोजन किया गया है। अब 5 प्रतिशत निधि खर्च करने का शासनादेश जारी होने से समाज कल्याण विभाग को फिर से नियोजन करना पड़ेगा। पहले दिव्यांगों को 4 वर्ग में विभाजित किया गया था। नए शासनादेश में दिव्यांगों के वर्ग बढ़ाकर कुष्ठरोग से मुक्त दिव्यांगों सहित अन्य विविध व्याधियों के चलते दिव्यांग होने वालों का समावेश किया गया है। समाज कल्याण समिति की गुरुवार को हुई बैठक में नए शासनादेश के अनुसार पुन: खर्च के नियोजन को मंजूरी दिए जाने की जानकारी सभापति दीपक गेडाम ने दी।

प्रचार-प्रसार पर भी होगी निधि खर्च 
पिछले दो वर्ष का अखर्चित निधि 6 लाख रुपए का पुनर्नियोजन किया गया है। इसमें से 4 लाख रुपए सॉफ्टवेयर के अलावा प्रचार-प्रसार पर भी खर्च किए जाएंगे। समाज कल्याण द्वारा चलाए जाने वाली योजनाओं का एक ही लाभार्थी द्वारा बार-बार लाभ उठाने वालों को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर खरीदने का समिति की सभा में निर्णय लिए जाने की जानकारी आमसभा में समाज कल्याण अधिकारी ने दी थी। कुछ सदस्यों ने आपत्ति दर्ज की थी। 4 लाख में साफ्टवेयर के अलावा प्रचार-प्रसार पर खर्च करने की सभापति गेडाम ने सफाई दी है।

Created On :   29 Aug 2018 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story