"वेस्ट टू बेस्ट' कॉन्सेप्ट से बनी दिवाली और भी खास

Diwali made more special by West to Best concept
 "वेस्ट टू बेस्ट' कॉन्सेप्ट से बनी दिवाली और भी खास
 "वेस्ट टू बेस्ट' कॉन्सेप्ट से बनी दिवाली और भी खास

डिजिटल डेस्क,नागपुर। दिवाली पर्व पर घर की सफाई व साज-सज्जा को लेकर ज्यादातर गृहिणियां उत्साहित रहती हैं। इस साल कोरोना काल के चलते बाहर खरीदारी के लिए जाने का डर था तो कुछ गृहिणियों ने "वेस्ट टू बेस्ट" काॅन्सेप्ट से घर को आकर्षक सजाया। किसी ने पुरानी ड्रेस से पिलो कवर बनाया तो किसी ने वॉल हैंगिंग। पुरानी सीडी से डेकोरेटिव पीस, तेल की कैन व एल्यूमीनियम फॉइल के रोल से कॉस्मेटिक होल्डर बनाया। लॉकडाउन में सीखे गए क्रिएटिव वर्क से दिवाली की सजावट के अनुभव ने पर्व को और भी खास बना दिया।

इंटरनेट से मिल रहे नए-नए आइडिया
हम युवा हमेशा इंटरनेट से नए-नए आइडिया लेते रहते हैं। घर में बहुत सारी खाली बोतल पड़ी थी,उसे काटकर हैगिंग पीस बनाया है। इसके साथ ही उन बॉटल्स को पेंट करके उसमें पौधे भी लगाए हैं। बाजार की भीड़-भाड़ से बचने घर में डेकोरेटिव आइटम तैयार किए। इंटरनेट में एक से बढ़कर आइडिया लेकर वेस्ट से बेस्ट आइटम बनाए हैं।  -शालिनी सिंह,कपिल नगर
 
पुराने दीयों को पेंट कर स्टोन से बनाया आकर्षक
इस दिवाली पर घर में पुराने पेपर का उपयोग कर आकाशदीप बनाया। साथ ही पुराने दीयों को पेंट कर उसमें स्टोन लगाकर फिर से नया बनाया है। मम्मी नए दीये तो लेकर आई हैं, लेकिन हम पुराने दीये भी जलाने वाले हैं। क्रिएटिव वर्क करके बहुत मजा आ रहा है।  -दिशा वाधवानी,वर्धमान नगर

Created On :   17 Nov 2020 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story