डीएम कोर्ट ने डिजियाना कंपनी पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, रेत के अवैध खनन का मामला

DM Court fines imposed on Indores Dijiana Company to two crore rupees
डीएम कोर्ट ने डिजियाना कंपनी पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, रेत के अवैध खनन का मामला
डीएम कोर्ट ने डिजियाना कंपनी पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, रेत के अवैध खनन का मामला

डिजिटल डेस्क छतरपुर । राजस्व टीम की जांच से इंदौर की डिजियाना कंपनी के काले कारोबार की असलियत सामने आ गई है। जिले के सरवई इलाके के नेहरा और गौरिहार के बारीखेड़ा में नदी से रेत का अधाधुंध अवैध खनन में डिजियाना कंपनी की करतूत नायब तहसीलदार की कार्रवाई से उजागर हो गई है। कंपनी ने दो स्वीकृत खदान की आड़ में न सिर्फ दूसरे स्पॉट पर अवैध खनन किया है, बल्कि नेहरा और बारीखेड़ा में बड़े पैमाने में खनिज का भंडारण कर रखा था। राजस्व की कार्रवाई से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कंपनी द्वारा नियमों को खुलेआम कुचलने के बाद भी क्षेत्र के खनिज निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा माफिया पर हाथ डालने नाकाम रहे हैंै। जांच से खनिज निरीक्षक के कंपनी को अवैध कारोबार में खुला संरक्षण देने के आरोपों पर कार्रवाई से मोहर लग गई है। हैरत की बात तो यह है कि पिछले 11 माह में खनिज के अफसर कंपनी के खिलाफ एक भी प्रकरण दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। राजस्व की कार्रवाई में कंपनी के गोरखधंंधे का खुलासा होने के बाद खनिज अफसरों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। इधर एसडीएम लवकुशनगर आशीष वशिष्ठ के प्रतिवेदन पर कलेक्टर रमेश भंडारी की न्यायालय ने रेत के अवैध उत्खनन के दो मामलों में डिजियाना कंपनी के पार्टनर रावेन्द्र सिंह शेखावत और तेजिंदर सिंह पर दो करोड़ का जुर्माना ठोका है।
फिर माफियाओं के निशाने पर केन नदी
जिले गौरिहार की केन नदी खनन माफियाओं के निशाने पर है । खनन माफिया द्वारा नदी का बहाव रोक कर खुलेआम रेत की निकासी की जा रही है। डिजियाना कंपनी के गुर्गों द्वारा नदी घाट में मशीन लगाकर बारबंद और बारीखेड़ा में स्वीकृत खदान की आड़ में केन नदी के अस्वीकृत क्षेत्रों में सेंध लगाई जा रही है । इतना ही नहीं कंपनी के गुर्गे बन्दूक के दम पर किसानों की खेत में खड़ी फसल के बीच से ओवर लोड सैकड़ों ट्रक निकाल कर फसल को चौपट कर रहे
हैं। हैरत की बात तो यह है कि किसानों द्वारा इसकी शिकायत प्रशासन औरखनिज विभाग के अफसरों से करने के बाद भी सब मौन है।
इनका कहना है
राजस्व विभाग द्वारा डिजियाना कंपनी के दो अवैध खनन के मामलों ने कलेक्टर कोर्ट ने दो करोड़ का जुर्माना लगाया है। यदि केन नदी में अवैध खनन हो रहा है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-देवेश मरकाम, सहायक खनिज अधिकारी

 

Created On :   12 March 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story