- Home
- /
- एचआईवी संक्रमितों के साथ भेदभाव न...
एचआईवी संक्रमितों के साथ भेदभाव न करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती । एचआईवी संक्रमितों के साथ भेदभाव बरतनेवाले व्यक्ति, कार्यालय अथवा दवाखानों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने दी। जिला एड्स प्रतिबंध व नियंत्रण समिति की बैठक में वे बोल रहे थे। पंडा ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ किसी भी कार्यालय अथवा आस्थापना में भेदभाव रखा या फिर उसके खिलाफ कोई वक्तव्य किया गया तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है। इसी तरह निजी अथवा शासकीय अस्पताल में एचआईवी संक्रमितों को उपचार करने से इंकार करना, भेदभाव करना अथवा कलंकित करने जैसे कोई कृत्य होने पर संबंधित अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की जाए और इसके लिए कानून का कड़ाई से अमल किया जाए। मेलघाट के चिखलदरा व चुरणी के दो एचआईवी केंद्र बंद पड़े है।
अब वहां की जांच ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रही है। फिर भी स्वतंत्र केंद्र के समन्वयक के जरिए जनजागरण कार्यक्रम परिसर में चलाया जा रहा था। वह भी ठप हो गया है। इन दोनों केंद्र बाबत राज्य एड्स नियंत्रण संस्था को पत्र दिया गया है। उन केंद्रों को फिर से शुरू करने के प्रयास करने के निर्देश भी पंडा ने दिए। एचआईवी जांच व समुपदेशन तथा जनजागरण के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य यंत्रणा के कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला एड्स प्रतिबंधक व नियंत्रण कक्ष की ओर से साथी नामक संस्था के सहयोग से लिया जानेवाला है, ऐसा जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे ने कहा। बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवने, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अंकुश सिरसाठ, डॉ. फिरोज खान, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, पुलिस उपअधीक्षक दिलीप सूर्यवंशी, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि डॉ.रघुनाथ वाडेकर, डॉ. राजेश बुरंगे, अंजली देशमुख, डॉ. मुकूंद गुर्जर, उद्धव जुकरे, प्रकाश शेगोकार उपस्थित थे।
Created On :   17 Jun 2022 3:12 PM IST