विपरीत स्थिति में संगठन के लिए काम करनेवालों को न भूलें, उनके कारण ही मिल रही है जीत: गडकरी

Do not forget those who work for the organization in the opposite situation - Gadkari
विपरीत स्थिति में संगठन के लिए काम करनेवालों को न भूलें, उनके कारण ही मिल रही है जीत: गडकरी
विपरीत स्थिति में संगठन के लिए काम करनेवालों को न भूलें, उनके कारण ही मिल रही है जीत: गडकरी

डिजिटल डेस्क ,नागपुर। संगठन कार्य काे सबसे अधिक महत्वपूर्ण ठहराते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि विपरित स्थिति में संगठन के लिए काम करनेवालों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। जीत स्थायी नहीं होती है, लेकिन जीत का जो अवसर मिलता है वह संगठन के लिए योगदान देनेवालों के कारण ही मिलता है। जनसंघ की नेता रही सुमतिताई सुकलीकर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने की भावना हर नेतृत्वकर्ता में होना चाहिए। सुकलीकर के संघर्षशील स्वभाव, लोगों को जोड़ने की वृति व मातृत्व भाव के कारण ही हजारों कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठ बने। कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान के बाल जगत की ओर से किया गया था।

पूर्व न्यायाधीश मीराताई खडक्कर, वीरेंद्रजीत सिंह, उद्यमी प्रभाकरराव मुंडले, श्रीमति मुंडले, जगदीश सुकलीकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। गडकरी ने कहा कि सुमतिताई का जीवन आदर्श कार्यकर्ता की मिसाल है। प्रतिकूल स्थिति से संघर्ष करते हुए उन्होंने संगठन के लिए कार्य किया। पहले राजनीतिक स्थिति में काफी अंतर था। जिन क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होती थी उन क्षेत्र में भी पार्टी के उम्मीदवार जीतने लगे हैं।

आज की जीत का श्रेय सुमतिताई जैसे कार्यकर्ताओं के योगदान काे जाता है। सुमतिताई ने आरंभ से ही सामाजिक सेवा के कार्य किए। उनके कार्यों का मूल्यमापन संभव नहीं है। कार्यक्रम में प्रभाकरराव मुंडले का सत्कार गडकरी के हाथों किया गया। मुंडले के कार्यों की सराहना भी की गई। कार्यक्रम में राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   29 Feb 2020 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story