अपनों की आस में तोड़ा दम, नहीं आए परिजन

Do not get hurt in the neighborhood, do not come kin
अपनों की आस में तोड़ा दम, नहीं आए परिजन
अपनों की आस में तोड़ा दम, नहीं आए परिजन

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। सड़क हादसे में घायल हुआ एक मरीज अस्पताल में अपनों के आने का इंतजार करता रहा। आखिरकार अपनों के आने की आस के साथ ही उसने प्राण त्याग दिए। पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौप दिया।

दरअसल बुजुर्ग ऐवन छिंदवाड़ा अपनी बेटी के घर आया था। 28 जून को बस स्टैंड में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। बुरी तरह घायल ऐवन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल चौकी से बुजुर्ग के परिजनों को सूचना भी दी गई, लेकिन वे नहीं आए। ऐवन की पत्नी ने बताया कि एमपीईबी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत ऐवन ने वीआरएस ले लिया। पिछले कुछ दिनों से वो मानसिक रूप से परेशान था। ऐवन बिना बताए अपने रिश्तेदारों के घर चला जाता था, इसलिए उसकी तलाश नहीं की गई। साथ ही उसने बताया कि अस्पताल वालों ने एक्सीडेंट की जानकारी नहीं दी। इसी कारण वो अस्पताल नहीं पहुंच पाए।

Created On :   16 July 2017 4:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story